नहर टूटा तो सैकड़ों एकड़ धान की फसल होगी बरबाद फोटो – मधेपुरा 01,02कैप्शन – नहर के उपर से हो रहे पानी का रिसाव — चिंताजनक . दर्जनों जगह नहर के ऊपर से हो रहा है पानी का रिसाव — — किसान रतजग्गा कर नहर की करते हैं रखवाली — प्रतिनिधि, शंकरपुरप्रखंड क्षेत्र के किसानों के लिए बेतरनी नहर शंकरपुर संकट बना है. नहर में अत्यधिक पानी हो जाने के कारण नहर के ऊपर से पानी का रिसाव हो रहा है. इससे क्षेत्र के किसानों में काफी डर बना हुआ है कि कहीं नहर टूट गया, तो धान की फसल बरबाद हो जायेगी. शंकरपुर बेतरनी नहर त्रिवेणीगंज से निकल कर कई गांव जीतपुर, कल्हुआ होते हुए शंकरपुर की ओर जाती है. इस समय नहर में पानी की अधिकता और नहर का किनारा क्षतिग्रस्त होने के कारण बेहरारी पंचायत भवन कल्हुआ से लेकर शंकरपुर तक दर्जनों जगह पानी का रिसाव उपर से हो रहा है. जिस कारण नहर टूटने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. अगर नहर टूट जाता है तो अधिकांश धान की फसल बर्बाद होने की शंका किसानों को बनी हुई है. किसान अंगद यादव ने बताया कि नहर किनारे के उपर से पानी बहने की सूचना स्थानीय सिंचाई कर्मी के माध्यम से सिंचाई विभाग के एसडीओ और जेई को कई बार दिया गया है. लेकिन नहर में हो रहे अधिक पानी के डिस्चार्य को कम नहीं किया गया और न ही बह पानी रहे स्थानों पर नहर की मरम्मत करवायी है. जिस कारण इस क्षेत्र के दर्जनों किसान को रतजग्गा कर नहर की रख वाली करना पड़ता है. कहीं नहर रात्रि में न टूट जाय. वहीं स्थानीय किसान विरेंद्र मेहता, सदानंद यादव, सुनील मेहता ने बताया कि वैसे ही वर्षा कम होने के कारण धान की फसल कमजोर है और अधिकांश धान पक चुका है. अगर नहर टूट जाता है तो धान की फसल बर्बाद हो जायेगी. बर्बाद होने के बाद हमलोगों के समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. साथ ही रब्बी फसल भी लगाने में काफी परेशानियों का सामना करना होगा. —– वर्जन — — कनीय अभियंता को भेज कर नहर के पानी को बंद करवाया जा रहा है. जांच कर नहर की मरम्मत करवायी जायेगी. सुमन कुमार, एसडीओ सिंचाई विभाग, मधेपुरा.
BREAKING NEWS
नहर टूटा तो सैकड़ों एकड़ धान की फसल होगी बरबाद
नहर टूटा तो सैकड़ों एकड़ धान की फसल होगी बरबाद फोटो – मधेपुरा 01,02कैप्शन – नहर के उपर से हो रहे पानी का रिसाव — चिंताजनक . दर्जनों जगह नहर के ऊपर से हो रहा है पानी का रिसाव — — किसान रतजग्गा कर नहर की करते हैं रखवाली — प्रतिनिधि, शंकरपुरप्रखंड क्षेत्र के किसानों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement