मतदाताओं व अधिकारियों को हो सकती है परेशानी प्रतिनिधि, आलमनगर,मधेपुराविद्यानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र के कई मतदान केंद्र पर मतदान कर्मी एवं सुरक्षा के लिए गश्त करने वाले अधिकारियों सहित मतदाताओं को पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. सड़क संपर्क भंग रहने से आवागमन में दिक्कत होगी.ज्ञात हो कि प्रखंड के दक्षिणी भाग में सड़क संपर्क भंग रहने सहित पुल नहीं रहने से मतदान कर्मियों को पैदल एवं नाव का सहारा लेना पड़ेगा. प्रखंड के मध्य विद्यालय परैल स्थित मतदान केंद्र संख्या 180, मध्य विद्यालय कपसिया स्थित मतदान केंद्र संख्या 187, 188 रतवारा के मतदान संख्या 189, 190, सुखाड़ घाट स्थित मतदान केंद्र संख्या 191, 192 भवानीपुर वासा स्थित मतदान केंद्र संख्या 193, 194 एवं हड़जोड़ा के मतदान संख्या 202 पर पहुंचने के लिए मतदान कर्मी , सुरक्षा बल सहित अन्य अधिकारियों को सड़क संपर्क नहीं रहने व भरही धार,ललिया एवं रतवारा धार में पानी रहने से नाव ही एकमात्र सहारा बनेगा. वही भवानीपुर वासा एवं परैल में जर्जर सड़क रहने से चारपहिया वाहन पहुंचना नामुमनकिन है. इस बाबत बीडीओ आलमनगर मिन्हाज अहमद ने बताया कि इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी है एवं व्यवस्था की जा रही है. अपराधियों पर रखी जा रही है नजर आलमनगर , मधेपुरा. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसके लिए आलमनगर थाना क्षेत्र में कई जगह चेक पोस्ट बनाया गया है. सीओ विकास कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजेश रंजन के नेतृत्व में चंदसारा स्थित खाड़ा जाने वाले मुख्य मार्ग में चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच की जा रही है. वहीं आलमनगर थाना चौक स्थित चेक पोस्ट पर एसएसटी के रूप में जेइ इम्तियाज आलम, जयशंकर प्रसाद, गौतम कुमार दास, मनीष कुमार एवं एएसआइ राजेंद्र तिवारी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग की जा रही है. सीओ विकास कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान अपराधियों पर खास ध्यान दिया जा रहा है. दर्जनों वाहनों का चलान काटा गया है.
मतदाताओं व अधिकारियों को हो सकती है परेशानी
मतदाताओं व अधिकारियों को हो सकती है परेशानी प्रतिनिधि, आलमनगर,मधेपुराविद्यानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र के कई मतदान केंद्र पर मतदान कर्मी एवं सुरक्षा के लिए गश्त करने वाले अधिकारियों सहित मतदाताओं को पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. सड़क संपर्क भंग रहने से आवागमन में दिक्कत होगी.ज्ञात हो कि प्रखंड के दक्षिणी भाग में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement