सिंहेश्वर : बाबा नगरी सिंहेश्वर में नवरात्रा के अवसर पर सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति व प्रभात खबर परिवार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के विभिन्न सड़कों पर साफ-सफाई की गयी. इस अभियान में पंडा समाज का अभूतपूर्व सहयोग रहा. सिंहेश्वर के इतिहास में पहली बार पंडा समाज के लोगों ने हाथ में झाड़ू लेकर सड़कों की सफाई की.
मौके पर पंडा प्रतिनिधि के रूप में न्यास समिति के सदस्य धर्म नारायण ठाकुर, सुधीर ठाकुर, सदस्य सरोज सिंह व व्यवस्थापक महेश्वर सिंह सहित उप प्रमुख राजेश रंजन झा का सराहनीय सहयोग रहा. मौके पर न्यास समिति के सदस्य धर्म नारायण ठाकुर ने कहा कि सिंहेश्वर स्थान देव स्थली है और यहां की जड़ा देवता हैं, जब तक सिंहेश्वर को स्वच्छ नहीं बनाया जायेगा, तब तक यहां भगवान का वास नहीं हो सकता है.
इस दौरान सफाई अभियान में शहरवासियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर स्वच्छ सिंहेश्वर बनाने का संकल्प लिया. इससे पहले सफाई अभियान की शुरुआत शहर के दुर्गा चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर से की गयी. सिंहेश्वर मंदिर न्यास के कर्मियों के अलावा पंडा समाज के दर्जनों लोग इस अभियान में शामिल थे. इस दौरान तीन ट्रैक्टर कूड़ा सड़क पर से उठाया गया. इस दौरान शहरवासियों ने सिंहेश्वर मंदिर न्यास व प्रभात खबर के इस प्रयास को तहे दिल से सराहा. शहर के प्रमुख व्यवसायी विजय भगत ने कहा कि प्रभात खबर ने लोगों की आंख खोल दी.
बस इस पर अमल करने की जरूरत हैं. वहीं व्यवसायी संजय झा ने कहा कि आज अगर शहर की सफाई हो रही है, इसके पीछे प्रभात खबर परिवार का प्रयास सराहनीय रहा है. मौके पर पैक्स अध्यक्ष अजय यादव, अधिवक्ता दिनेश यादव, व्यवसायी जय कुमार गोस्वामी, विनोद गोस्वामी, संतोष प्रसाद भगत, राम कुमार पांडेय, बाल किशोर यादव, सुमित कुमार, मंटून मंडल, राम कुमार पांडेय, भोला बालमिकी. कर्मराज, रंजीन , रौशन, चंदन, देवदत मल्लिक, रेखा देवी आदि की महती भूमिका रही.
पंडा समाज ने किया सामाजिक कर्तव्य का निर्वहन . सिंहेश्वर मंदिर में पूजा पाठ का कार्य संपादित करने वाले पंडा समाज को आम लोग पूजनीय भाव से देखते है. लेकिन नवरात्रा के समय में सिंहेश्वर बाजार में फैली गंदगी और प्रभात खबर अखबार के खबर को को पंडा समाज ने गंभीरता से लिया.
पंडा समाज के प्रतिनिधि और न्यास के सदस्य धर्म नारायण ठाकुर एवं सुधीर ठाकुर के आगुवाई ने दर्जनों पंडा समाज के लोगों ने हाथ में झारू लेकर सफाई का बीड़ा उठाया. पंडा समाज के विद्यानंद ठाकुर, गणेश ठाकुर, विवेक कुमार ठाकुर एवं कलानंद ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, करण ठाकुर, विनोद ठाकुर, अभिषेक ठाकुर, नवीन ठाकुर, छोटू ठाकुर, प्रवीण ठाकुर, सुरेश ठाकुर आदि ने कहा कि सिंहेश्वर को स्वच्छ बनाने का सपना देखा है और उसे पूरा करेंगे.