मधेपुरा : प्रखंड क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर पंचायत के परमानपुर टोले में गुरुवार को एक साथ दर्जनों बच्चों व महिला पर डायरिया से आक्रांत है. डायरिया से पीड़ित मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है.
ग्रामीणों ने बताया की सुबह एक बच्चा में डायरिया का लक्षण दिखा. देखते ही देखते टोले के दर्जनों बच्चे डायरिया के चपेट आ गये. इस बात की सूचना लोगों ने स्थानीय डॉक्टरों को दी,
लेकिन स्थानीय डॉक्टर से स्थिति में सुधार नहीं होता देख घैलाढ़ पीएचसी को दिया गया. सूचना मिलने के चार घंटे बाद डॉक्टरों की टीम उक्त स्थल पर पहुंच कर उपचार करना शुरू किया. स्थानीय लोगों में डॉक्टरों के प्रति आक्रोश देखा जा रहा था.
मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि अगर किसी भी आदमी को कुछ भी हुआ तो इसकी जिम्मेदार पीएचसी के डॉक्टर होंगे. उपचार कर रहे डॉक्टर मो अकरम व एएनएम संजु कुमारी ने बताया कि मरीजों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. फिलहाल सभी मरीज खतरे से बाहर है. वहीं डायरिया पीड़ित में रधिया देवी (50), रिया कुमारी (04), चांदनी कुमारी (07), संगीता कुमारी(15), रविकांत कुमार (10), राहुल कुमार (10), रंजनी कुमारी(09), राजा कुमार (04), आशीष कुमार (02), सुनीता कुमारी (05),पुनीता कुमारी (07)व हिरा कुमारी (14) आदि हैं.