सिंहेश्वर : प्रखंड क्षेत्र के इटहरी गहुमनी पंचायत स्थित महादलित टोला में डायरिया के भीषण प्रकोप के कारण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
हालांकि सिंहेश्वर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ डीएन चौधरी के नेतृत्व में मेडिकल यूनिट गांव में कैंप कर पीड़ित लोगों का उपचार कर रही है. रविवार को डायरिया फैलने की सूचना पर जिला पदाधिकारी मो सोहेल, सिविल सर्जन गदाधर पांडेय और प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार प्रभावित मुहल्ला पहुंच कर मरीजों का हाल चाल लिया.
इस दौरान डीएम ने मेडिकल टीम को मुस्तैदी के साथ पीड़ितों के उपचार में जुटे रहने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि जो आवश्यक दवा की जरूरत हो उसे तत्काल रोगी कल्याण समिति की मद से खरीद कर मरीजों को उपलब्ध करायी जाय.
इस दौरान डीएम ने बीडीओ और पंचायत के मुखिया को प्रभावित टोले की साफ-सफाई करवाने का निर्देश भी दिया. ज्ञात हो कि महादलित वार्ड नंबर पांच में शुक्रवार से ही डायरिया फैल रहा था. शनिवार की दोपहर तक प्रभावित मरीजों की संख्या एक दर्जन से अधिक हो गयी थी.
डायरिया फैलने की खबर मिलते ही पीएचसी प्रभारी ने मेडिकल टीम को गांव भेज कर मरीजों का इलाज शुरू करवाया. शनिवार की शाम तक सभी मरीज ठीक हो गये थे.
जिसके बाद मेडिकल टीम वापस लौट गयी. लेकिन रविवार की सुबह अचानक मुहल्ले की तीन दर्जन से अधिक लोगों को दस्त और उल्टी होने लगी. पुन: सूचना मिलने पर मेडिकल टीम गांव पहुंची और प्रभावित मरीजों का उपचार शुरू किया.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि रविवार को गांव के 34 लोग डायरिया से पीड़ित थे. मेडिकल टीम के द्वारा उपचार के बाद सभी मरीजों की हालत स्थिर है. मेडिकल टीम प्रभावित गांव में कैंप कर रही है.