30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा में ट्रैक्टर पलटने से तीन महिलाओं की मौत

पुरैनी (मधेपुरा) : उदाकिशुनगंज-फुलौत मुख्य पथ एनएच 106 पर कुरसंडी चौक के समीप शनिवार की शाम ट्रैक्टर पलटने से तीन महिलाओं की मौत हो गयी. ट्रैक्टर पर सवार 18 लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को ग्रामीणों ने आलमनगर पीएचसी में भरती कराया. इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. डॉक्टरों […]

पुरैनी (मधेपुरा) : उदाकिशुनगंज-फुलौत मुख्य पथ एनएच 106 पर कुरसंडी चौक के समीप शनिवार की शाम ट्रैक्टर पलटने से तीन महिलाओं की मौत हो गयी. ट्रैक्टर पर सवार 18 लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को ग्रामीणों ने आलमनगर पीएचसी में भरती कराया. इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया है. समाचार प्रेषण तक सभी घायलों की पहचान नहीं हो सका था. उनके परिचितों का पीएचसी पहुंचने का सिलिसला जारी था. सभी घायल आलमनगर प्रखंड की गंगापुर पंचायत स्थित कचहरी टोला के हैं.
घटनास्थल पर ही दो महिलाओं की मौत हो गयी. एक महिला गिला देवी की मौत आलमनगर पीएचसी में इलाज के दौरान हो गयी. घटना को लेकर कुरसंडी चौक के आसपास के लोगों ने बताया कि पशुचारा लेकर ट्रैक्टर से 20 लोग लस्करी से आलमनगर जा रहे थे.
कुरसंडी चौक के समीप विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को साइड देने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एनएच किनारे पानी भरे गडढे में पलट गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए वाहन के नीचे दबे लोगों को निकालने में जुट गये.
गंभीर रूप से जख्मी को स्थानीय लोगों ने आनन फानन में पीएचसी पहुंचाया. इस दौरान लोगों द्वारा बार-बार सूचना देने के बावजूद पीएचसी से डेढ़ घंटे बाद एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें