प्रतिनिधि, सिंहेश्वर सावन माह आज से शुरू होते ही सुप्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान मंदिर में श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया. सावन व भादो माह के मौके पर सिंहेश्वर मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. गुरुवार की देर शाम मंदिर परिसर में विधि व्यवस्था बनाये रखने व श्रद्धालुओं […]
प्रतिनिधि, सिंहेश्वर
सावन माह आज से शुरू होते ही सुप्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान मंदिर में श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया. सावन व भादो माह के मौके पर सिंहेश्वर मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. गुरुवार की देर शाम मंदिर परिसर में विधि व्यवस्था बनाये रखने व श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने को लेकर सदर एसडीपीओ कैलाश प्रसाद के अध्यक्षता में गण्यमान नागरिक व न्यास कर्मियों की बैठक हुई. जिसमें एसडीपीओ ने कहा के सिंहेश्वर में सबसे बड़ी समस्या जाम है, लेकिन मुख्य पथ सहित मंदिर रोड व सतु गली को अतिक्रमण मुक्त रखा जाय तो जाम की समस्या नहीं होगी. इस दौरान एसडीपीओ ने नागरिकों से भी सफल आयोजन को लेकर सुझाव देने का आग्रह किया.
शहर में सात जगहों पर होगा बैरियर
जाम की समस्या से निबटने के लिए सिंहेश्वर बाजार के सभी पथों पर बैरियर लगाया जायेगा. सावन में रविवार व सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंच जाती है. इस दौरान हजारों बाइक व अन्य छोटे वाहन के पार्किग को लेकर समस्या उत्पन्न होती है. सभी मुख्य मार्गो पर बैरियर लगने से पार्किग की समस्या खत्म होगी. मंदिर के प्रवेश मार्ग को सुगम बनाया गया है. मंदिर में जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ में अपेक्षाकृत महिलाएं व बच्चों के अलावा बुजुर्ग लोगों की संख्या अधिक होती हैं. मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए प्रवेश व निकास द्वार बनाया गया है. हाथी गेट से लेकर मंदिर परिसर तक श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए तीन स्थानों पर कंट्रोल प्वाइंट बनाकर भीड़ को कुछ समय के लिए रोका जायेगा.