28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजल लेने के विवाद में हुई मारपीट, तीन जख्मी

चौसा : चौसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पैना पंचायत में डीजल लेने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें तीन लोग जख्मी हो गये है. दोनों पक्षों की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. प्रखंड के पैना पंचायत निवासी मो गुलाम शुक्रवार को गांव के ही एक दुकान पर डीजल […]

चौसा : चौसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पैना पंचायत में डीजल लेने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें तीन लोग जख्मी हो गये है. दोनों पक्षों की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. प्रखंड के पैना पंचायत निवासी मो गुलाम शुक्रवार को गांव के ही एक दुकान पर डीजल लेने गया था.

डीजल दुकानदार सकीचंद भगत की पत्नी दुकान पर बैठी थी. गुलाम ने उसके पत्नी से डीजल देने को कहा. सकीचंद की पत्नी ने कहा कि आपके पास मेरा पहले का रुपया बांकी है. पिछला उधार दीजिए इसके बाद डीजल देंगे. वहीं इस बात को लेकर झड़प हो गयी. गुलाम ने सहयोगियों के साथ तीर, भाला, गड़ासा व लाठी डंडा लेकर सकीचंद व उनके परिवार वालों के साथ मारपीट की.

दोनों पक्षों में हुई मारपीट में सकीचंद भगत के सहयोगी रिंकू मुनी के पेट में भाला लगा, बूटन के हाथ में तीर व सुरेश के सिर पर गाड़ासा से प्रहार कर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों जख्मी को चौसा पीएचसी में भरती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस बाबत थानाध्यक्ष सुनील कुमार, चंद्र मोहन कुमार सदल बल के साथ पीएचसी पहुंच कर घटना की जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया दोनों ओर से आवेदन दिया गया. इस मामले में सकीचंद भगत, मो जमील को गिरफ्तार किया गया. प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें