फोटो – मधेपुरा 08कैप्शन – बरामद मशीन के साथ पुलिस प्रतिनिधि, शंकरपुरप्रखंड मुख्यालय से शंकरपुर बाजार आने वाली मुख्य सड़क पर राम रामटोला के समीप बाइक पर सवार तीन आपराधियों ने यूबीजीबी बेहरारी केंद्र के कर्मी से बैंक का एचएचटी मशीन दो दिन पूर्व लूट लिया था. पुलिस की दबिश के कारण अपराधियों ने सोमवार की शाम घटना स्थल के बगल के झाड़ी में मशीन फेंक दिया. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि यूबीजीबी के कर्मी से छीनी गयी एचएचटी मशीन घटना स्थल के बगल के झाड़ी में है. मौके पर पहुंच कर मशीन को बरामद कर लिया गया. जानकारी के अनुसार कोल्हुआ निवासी प्रमोद कुमार तीन बजे शंकरपुर थाना के सामने संचालित सीएसपी केंद्र से एचएचटी मशीन लेकर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शंकरपुर आ रहा था. इस दौरान राम टोली के पास कर्मी से अपराधियों के ने मशीन छीन लिया था. इस मामले में थानाध्यक्ष के द्वारा अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध थाना में मामला भी दर्ज किया गया था.
यूवीजीबी का एचएचटी मशीन बरामद
फोटो – मधेपुरा 08कैप्शन – बरामद मशीन के साथ पुलिस प्रतिनिधि, शंकरपुरप्रखंड मुख्यालय से शंकरपुर बाजार आने वाली मुख्य सड़क पर राम रामटोला के समीप बाइक पर सवार तीन आपराधियों ने यूबीजीबी बेहरारी केंद्र के कर्मी से बैंक का एचएचटी मशीन दो दिन पूर्व लूट लिया था. पुलिस की दबिश के कारण अपराधियों ने सोमवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement