मधेपुरा : एआइ फुक्टो के आह्वान पर सात अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर भूख हड़ताल शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में भूपेंद्र नारायण मंडल विवि शिक्षक संघ के महासचिव डॉ अशोक कुमार ने कहा कि एआइ फुक्टो के आह्वान पर गत 13 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन व कोर्ट एरेस्ट तथा 19 जून को यूजीसी कार्यालय का घेराव व धरना कार्यक्रम के बावजूद न तो सातवें वेतन पुनरीक्षण आयोग का गठन हो पाया है और न ही शिक्षकों के अन्य समस्याओं का निदान के प्रति मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार ने सकारात्मक पहल की है.
इसके मद्देनजर गत 19 जून को गांधी शांति प्रतिष्ठान नयी दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि सात अगस्त को विवि व महाविद्यालयों में शैक्षणिक कार्य को ठप करते हुए जंतर मंतर पर भूख हड़ताल शुरू किया जायेगा. शिक्षक संघ के महासचिव डॉ अशोक कुमार ने कहा कि भूख हड़ताल को लेकर शिक्षक संघ के अध्यक्ष सचिव व सभी सम्मानित सदस्यों को पत्र भेजा गया है.