उदाकिशुनगंज: भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं अंचल मंत्री दिनेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बुधवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष भूमि अधिग्रहण विधेयक व जन समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी नेताओं ने कार्यालयों में तालाबंदी कर कार्य को बाधित किया. पार्टी की मांग है कि भारत सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस ले. परचाधारियों को जमीन पर दखल कब्जा प्रशासन द्वारा दिलाया जाय.
फसल व गृह क्षति का मुआवजा दिया जाना चाहिए. पार्टी कार्यकर्ता तब आक्रोशित हो गये जब बीडीओ, सीओ कार्यालय से अनुपस्थित देखे गये. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने प्रखंड व अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को बाहर निकाल कर कमरों में ताला जड़ दिया. इससे घंटों काम बाधित रहा. इस अवसर पर पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि केंद्र सरकार भू अधिग्रहण विधेयक लाकर किसानों का जमीन पर से मालिकाना हक छीन कर उद्योग पतियों के हित में काम कर रही है.
केंद्र सरकार किसान विरोधी है. धरना पर डा प्रमोद कुमार सिंह, मोती सिंह, रमण कुमार सिंह पिंटू, मो चांद, मो सुलेमान, संजय राय, प्रमीला देवी भी बैठी थी.