मुरलीगंज : मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के भेलाही वार्ड नंबर सात में पुत्र वधु रिंंकी देवी को सास-ससुर के द्वारा प्रताडि़त कर जलाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर पंचायत के भेलाही वार्ड नंबर सात निवासी मनोज पासवान व उनकी पत्नी रिंकी देवी को शादी के दौरान ससुराल पक्ष से दहेज नहीं देने को लेकर अकसर प्रताडि़त किया जाता था.
शुक्रवार की सुबह रिंकी देवी की सास सिया देवी व ससुर कृत नारायण पासवान व दामाद ने रिंकी देवी पर केरोसिन छिड़क कर जलाने का प्रयास किया. रिंकी के पति मनोज ने किसी तरह आग लगाने से बचा लिया. गुस्साये परिवार वालों ने मनोज व रिंकी के साथ मारपीट की. घायल पति व पत्नी मुरलीगंज पीएचसी पहुंचा, जहां इलाज चल रहा है.
घटना के संबंध में मनोज पासवान ने बताया कि मेरे पिताजी व मां के द्वारा दहेज की मांग को लेकर मेरी पत्नी के साथ कई बार मारपीट किया गया है. शुक्रवार की सुबह हुई घटना को लेकर मेरी पत्नी रिंकी के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. उन्होंने बताया कि मेरे ससुराल वालों के पास उतना पैसा नहीं है कि मुझे दहेज दे सके. मेरी मां व पिताजी का कहना है कि जिस तरह हम अपनी बेटी व दमाद को दहेज दिये है. उसी तरह तुम भी अपने ससुर से दहेज कि मांगों , नहीं तो दोनों घर छोड़ दो. समाचार प्रेषण तक थाना में मामला दर्ज किये जाने की प्रक्रिया जारी था.