फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन – सभा को संबोधित करते अतिथिपंडित दीनदयाल उपाध्याय के सौवीं वर्षगांठ के अवसर पर सात दिनों का कार्यक्रम संपन्नप्रतिनिधि, मधेपुरानेहरू युवा केंद्र के द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सौवीं वर्षगांठ के अवसर पर एक सप्ताह से आयोजित कार्यक्रम का समापन रविवार को हो गया. समापन के मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राम नरेश सिंह ने कहा पंडित दीनदयाल समाज के लिए जीते थे. हमेशा समाज के लोगों को जागरूक करने का प्रयास करते रहे. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को बेहतर रूप से जागरूक कर ही दीनदयाल के सपना को साकार किया जा सकता है. विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक संजीव झा ने कहा कि पंडित दीनदयाल जनसंघ के सिद्धांतों को समाज में फैला कर बेहतर समाज बनाने का काम किये. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ मौनू झा युवाओं में साहस का होना आवश्यक है. साहस के बल पर ही आज के युवा अपने मंजिल को पा सकते है और बेहतर समाज का निर्माण कर सकते है. मौके पर समन्वयक टीएन सिंह, संतोष झा, अभाविप के कोसी प्रभारी राहुल कुमार, सत्य नारायण यादव ने भी विचार व्यक्त किये. समारोह का संचालन स्वयं सेवी वीरेंद्र कुमार विरू ने किया.
युवाओं में साहस का होना अत्यंत आवश्यक
फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन – सभा को संबोधित करते अतिथिपंडित दीनदयाल उपाध्याय के सौवीं वर्षगांठ के अवसर पर सात दिनों का कार्यक्रम संपन्नप्रतिनिधि, मधेपुरानेहरू युवा केंद्र के द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सौवीं वर्षगांठ के अवसर पर एक सप्ताह से आयोजित कार्यक्रम का समापन रविवार को हो गया. समापन के मौके पर अखिल भारतीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement