फोटो- मधेपुरा 11कैप्शन- प्रेस वार्ता के दौरान साध्वी विश्वंभरा भारती प्रतिनिधि, मधेपुराइतिहास में ऐसे कई संत हुए जिन्होंने अपने समाधि से लौटने का समय पहले से ही शिष्यों को बताया. परंतु कई ऐसे भी संत हुए, जिन्होंने अपनी समाधि की उपाधि का कोई पूर्व निर्धारण नहीं किया है. परंतु यह भी एक आध्यात्मिक व ऐतिहासिक सत्य रहा है कि ये सभी समाधिस्थ महापुरुष योगी व सदगुरु अवतार उचित समय आने पर समाधि से अवश्य उठे है. जैसे रामकृष्ण परमहंस जी, स्वामी श्री समर्थ रामदास जी, बाबा लाल दयाल जी आदि संत महा पुरुष स्वेच्दा से समाधिक की स्थिति में प्रवेश किया तथा स्वेच्छा से ही समाधि से उठे. इस तरह आशुतोष महाराज का समाधि से वापस आना तय है. लेकिन इसकी कोई सीमा निश्चित नहीं है. उपरोक्त बातें शुक्रवार को साध्वी सुश्री विश्वंभरा भारती ने प्रेसवार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि विज्ञान समाधि को नहीं मान रही है. डॉक्टर आशुतोष महाराज को मृत घोषित कर दिया है. लेकिन यह भी सत्य है कि विज्ञान समाधि अवस्था तक पहुंचा ही नहीं है. इसलिए विज्ञान के लिए समाधि एक प्रश्न बन कर रह गया है. आशुतोष महाराज जी के समाधि को अगर असत्य कहते है तो धर्म भी सत्य नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि विश्व शांति के लिए आशुतोष महाराज ने समाधि ली है. लेकिन महाराज जी समाधि से कब उठेंगे इसका कोई समय निश्चित नहीं है.
BREAKING NEWS
आशुतोष महाराज का वापस आना तय: साध्वी भारती
फोटो- मधेपुरा 11कैप्शन- प्रेस वार्ता के दौरान साध्वी विश्वंभरा भारती प्रतिनिधि, मधेपुराइतिहास में ऐसे कई संत हुए जिन्होंने अपने समाधि से लौटने का समय पहले से ही शिष्यों को बताया. परंतु कई ऐसे भी संत हुए, जिन्होंने अपनी समाधि की उपाधि का कोई पूर्व निर्धारण नहीं किया है. परंतु यह भी एक आध्यात्मिक व ऐतिहासिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement