शंकरपुर : प्रखंड कार्यालय में आये दिन इंदिरा आवास, पुनर्वास एवं पेंशन दिलाने के नाम पर बिचौलिये सक्रिय हैं. कई आवेदकों को गुमराह कर ठगी कर ली गयी है. इस मामले में ठगे गये आवेदकों ने बीडीओ को आवेदन दे कर शिकायत की है. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत- सोनवर्षा के सतन राम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दे कर के आरोप लगाया है कि सोनवर्षा वार्ड नंबर आठ के वार्ड सदस्य के पति देवदत राम एवं विकास मित्र राजेंद्र सरदार ने उनसे वृद्धा पेंशन स्वीकृत कराने के नाम पर दो हजार रुपया का अवैध वसूली कर ली है.
वृद्धा पेंशन स्वीकृति से संबंधित जानकारी के लिए प्रखंड कार्यालय से संपर्क करने पर पता चला कि उनके नाम पर कोई वृद्धा पेंशन स्वीकृत ही नहीं है. पुनर्वास दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार हुए क्षेत्र के ग्राम पंचायत- रामपुर लाही के वार्ड नंबर सात निवासी कविता देवी ने बीडीओ के समक्ष दबिया मिस्त्री संजय राम पर पुनर्वास के नाम पर दो हजार रुपया की उगाही करने का आरोप लगाया.
बिचौलिये यह कह रहे हैं कि 40 हजार रुपया विभाग से मिल जायेगा. आवेदकों के द्वारा दिये गये आवेदनों के आलोक में जांच कर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. तेज प्रताप त्यागी, बीडीओ शंकरपुर मधेपुरा.