मधेपुरा. गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में 15 सौ के बजाय दो हजार रुपया रिश्वत मांगने का मामला प्रकाश में आया है. गम्हरिया प्रखंड के दर्जनों सेविका ने डीएम को आवेदन देकर कहा है कि सर.. सीडीपीओ मैडम अब 15 सौ रुपये के बदले दो हजार रुपये रिश्वत की मांग करती है. आवेदन में सेविकाओं ने कहा है कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा सभी सेविकाओं से क्रय अभिश्रव पास करने के नाम पर रिश्वत की मांग की जाती है.
रिश्वत नहीं देने पर सीडीपीओ द्वारा सेविकाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. सेविकाओं ने कहा कि क्रय अभिश्रव की राशि को पारित करने के लिए पूर्व में सीडीपीओ द्वारा रिश्वत की राशि 15 सौ निर्धारित था. 15 सौ रुपया देने की परिपाटी वर्षो से चली आ रही है. इसका विरोध करने पर सीडीपीओ द्वारा प्रताड़ित किया जाता था. सेविकाओं ने डीएम से बाल विकास कार्यालय की जांच कर कार्रवाई की मांग की.