फोटो – मधेपुरा 12कैप्शन – थाना में मौजूद अपहृत संजीत बालक के गायब होने के बाद पिता ने अपने बड़े भाई, भाभी व भतीजी पर लगाया था अपहरण का आरोप प्रतिनिधि, मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के तुनियाही सुखासन वार्ड नंबर एक से पांच अप्रैल को कथित रूप से अपहृत संजीत कुमार के अपहरण के मामला का पटाक्षेप हो गया है. रविवार को कथित रूप से अपहृत संजीत अपने पिता इंद्र देव राम के साथ सदर थाना पहुंचे व बताया कि वह घर से भाग कर सहरसा चला गया था. सहरसा के एक बर्फ मिल पर मजदूरी कर रहा था. इस अपहरण की घटना का पटाक्षेप होने से सदर थाना पुलिस भी राहत का सांस ले रही है. ज्ञात हो कि संजीत के गायब होने के बाद पिता इंद्र देव राम ने अपनी भाभी मीना देवी, भतीजी गुडि़या कुमारी और पंजाब में मजदूरी कर रहे अपने भाई चंद्र देव राम पर अपहरण का आरोप लगाते हुए सदर थाना में कांड संख्या 218/15 दर्ज करवाया था. इंद्र देव राम ने अपने भाई और भाभी पर आरोप लगाया था कि भूमि विवाद के कारण उसके पुत्र का अपहरण कर लिया गया है. हालांकि रविवार को इंद्र देव राम भी अपने आरोप को लेकर सदर थाना में खेद प्रकट कर रहा था. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि सोमवार को बालक को न्यायालय में बयान के लिए प्रस्तुत किया जायेगा.
बालक बरामद, अपहरण का मामला निकला गलत
फोटो – मधेपुरा 12कैप्शन – थाना में मौजूद अपहृत संजीत बालक के गायब होने के बाद पिता ने अपने बड़े भाई, भाभी व भतीजी पर लगाया था अपहरण का आरोप प्रतिनिधि, मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के तुनियाही सुखासन वार्ड नंबर एक से पांच अप्रैल को कथित रूप से अपहृत संजीत कुमार के अपहरण के मामला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement