23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक दुर्घटना में छात्र की दर्दनाक मौत

फोटो – मधेपुरा 08कैप्शन- पोस्टमार्टम हाउस के पास विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, मधेपुरामधेपुरा-सुखासन मुख्य पथ पर इंडियन गैस गोदाम के समीप दो बाइक की टक्कर में एक 23 वर्षीय छात्र जख्मी हो गया. बाद में इलाज के लिए पूर्णिया जाने के क्रम में छात्र की मौत हो गयी. मृतक छात्र पंकज कुमार मदनपुर पंचायत के […]

फोटो – मधेपुरा 08कैप्शन- पोस्टमार्टम हाउस के पास विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, मधेपुरामधेपुरा-सुखासन मुख्य पथ पर इंडियन गैस गोदाम के समीप दो बाइक की टक्कर में एक 23 वर्षीय छात्र जख्मी हो गया. बाद में इलाज के लिए पूर्णिया जाने के क्रम में छात्र की मौत हो गयी. मृतक छात्र पंकज कुमार मदनपुर पंचायत के मैनी रही गांव के दिनेश पासवान का पुत्र था. घटना के बाबत परिजनों ने बताया कि कंप्यूटर क्लास कर पंकज अपने मोटर साइकिल से गांव आ रहा था. इसी दौरान गैस गोदाम के समीप बाइक चालक मदनपुर निवासी मुकेश कुमार व पंकज के बाइक में टक्कर हो गयी. स्थानीय लोगों ने पंकज को सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पूर्णिया रेफर कर दिया. रास्ते में ही पंकज की मौत हो गयी. ग्रामीण भूषण पासवान, भवेंद्र पासवान, ओम प्रकाश पासवान, महेश पासवान आदि ने बताया कि पंकज की में बाइक को टक्कर मारने वाला मुकेश मदनपुर पंचायत के अनिल यादव का दामाद है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना के समय भी मुकेश शराब के नशे में था. वहीं सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी युवक के गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें