मधेपुरा. नियोजित शिक्षकों ने संघ के राज्य व्यापी आह्वान पर हड़ताल के 33 वें दिन डीइओ कार्यालय से सैकड़ों नियोजित शिक्षक शहर भ्रमण करते हुए समाहरणालय गेट पर वेतनमान को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही जेल भरो कार्यक्रम के तहत गिरफ्तारी दी. कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश सलाहकार रणधीर कुमार ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार के कथनी व करनी में अंतर है. सरकार ठोस व सकारात्मक कदम उठाये.
ज्ञात हो आठ अप्रैल से चल रहे वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों के अनिश्चित कालीन हड़ताल को लेकर माननीय उच्च न्यायालय में संज्ञान लेते हुए सरकार को वार्ता कर हड़ताल समाप्त करने का निर्देश दिया गया. सात मई को शिक्षा मंत्री व संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरन कुमार व महा सचिव केशव कुमार ने वेतनमान कमेटी व संघ के प्रतिनिधि के साथ वार्ता जारी रखने का अनुरोध शिक्षा मंत्री से किया. लेकिन वार्ता प्रतिनिधि नहीं रख कर सरकार ने पक्ष पात पूर्ण रवैया अपनाया है, जो संघ को मंजूर नहीं है और संघ व सरकार के बीच गतिरोध कायम है.
गिरफ्तारी देने वालों में जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, शैलेस चौरसिया, अरविंद कुमार, श्रीनिवास, सुभाष कुमार, अंजु शेखर, जिला संयुक्त सचिव हरेराम कुमार, पवन कुमार, इंद्रजीत इंदू, ऋषि कुमारी, सुबोध पासवान, राजेश सिंह, पंकज ऋषिदेव, सुशील सिंह, संजय कुमार आदि सैकड़ों शामिल थे.