मुरलीगंज (मधेपुरा). प्रखंड के अंचल राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार हेंब्रम ने थाना में आवेदन देकर मौरकाही वार्ड 11 निवासी अवधेश कुमार व ललटु कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दोनों पर राहत सामग्री लुटने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
प्रखंड अंतर्गत रामपुर के खेल मैदान पर आयोजित मैच का फाइनल मैच जीतापुर ने रामपुर को हरा कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. इसमें टॉस जीत कर जीतापुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 119 रन बनाये. वहीं रामपुर की टीम ने 19़ 04 ओवर में मात्र 103 रन ही बना कर ऑल आउट हो गयी और जीतापुर की टीम ने 16 रन से मैच जीत लिया.
पुरस्कार वितरण समारोह में नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. मैन ऑफ द मैच जीतापुर के खिलाड़ी रूपेश, मैन ऑफ द सीरीज रामपुर के खिलाड़ी मंटी को दिया गया. निर्णायक विवेक कुमार व ललु पटवें, स्कोरर बाबुल राणा, उद्घोषक इसू व सोनु कुमार ने किया. मौके पर सूर्य प्रकाश यादव, इंद्र देव यादव, शंकर यादव, भोली यादव, ओम पासवान, रंजन पासवान, ज्योतिश वर्मा, बच्चन झा, खोखा यादव, आनंद वर्मा आदि उपस्थित थे.