शंकरपुर: चक्र वर्ती तूफान व बारिश के कारण किसानों के हुए फसल क्षति के मुआवजा की राशि वितरित की जा रही है. कृषि सलाहकार व अंचल के जांच रिपोर्ट के आधार पर किसानों के बैंक खाते में भेजी जा रही है.
बीडीओ तेज प्रताप त्यागी व बीएओ बैद्यनाथ साहू के द्वारा प्रथम सूची में ग्राम पंचायत रामपुर लाही में 62 किसानों के बीच 82 हजार 80 रुपयाख् रायभीड़ में 56 किसानों के बीच एक लाख 14 हजार दो सौ दस रुपये व ग्राम पंचायत सोनवर्षा में दो लाख छह हजार 51 रुपया आरटीजीएस के माध्यम से किसानों के खाते में भेज दिया गया है.