फोटो – मधेपुरा 102कैप्शन – प्रतिनिधि, मुरलीगंजआरएसएस मुरलीगंज इकाई के कार्यकर्ताओं ने नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए बुधवार को राहत सामग्री से भरा ट्रक नेपाल के लिए रवाना किया. आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न दुकान व व्यवसायियों से राहत सामग्री संग्रह किये थे. संघ के कार्यकर्ताओं ने संग्रह कर सात बोरा नमक, 121 कार्टून पानी का बोतल, 36 कार्टून बिस्कुट, 146 बोरा चूड़ा, 250 पैकेट मूरी, नौ बोरा चना, 17 बोरा चावल , एक बोरा चीनी सहित अन्य सामग्री से भरा ट्रक काठमांडू के लिए रवाना किया. आरएसएस मुरलीगंज के कार्यकर्ताओं ने बताया कि राहत सामग्री के साथ खंड कार्यवाह नवीन कुमार भगत, खंड बौद्घिक प्रमुख विनोद वाफना, अनिल भुत, प्रताप अग्रवाल, राजु , वसंल ने काठमांडु जा कर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ शिविर में भूकंप पीडि़तों के लिए श्रमदान करेंगे. मौके पर जिला संघ संचालक प्रो डीएन राम, दिलीप भगत, कैलाश जी, शिबु जी, चक्र धर जी, दिनेश जी, रामदेव जी, ब्रहमानंद जयसवाल, डॉ शिवावतार भगत, हंसराज वाफना, जुगल भुत, राजेश पौदार, शैलेंद्र जी, रघुनंदन जी, सचेंद्र, शेरसिंह, रामविलास, प्रवीण, रविंद्र आदि उपस्थित थे.
आरएसएस ने नेपाल भेजा राहत सामग्री
फोटो – मधेपुरा 102कैप्शन – प्रतिनिधि, मुरलीगंजआरएसएस मुरलीगंज इकाई के कार्यकर्ताओं ने नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए बुधवार को राहत सामग्री से भरा ट्रक नेपाल के लिए रवाना किया. आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न दुकान व व्यवसायियों से राहत सामग्री संग्रह किये थे. संघ के कार्यकर्ताओं ने संग्रह कर सात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement