उन्होंने कहा कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत के तहत जनता से चुन कर आये जनप्रतिनिधियों को उनका हक जरूर मिलना चाहिए. पंचायत प्रतिनिधियों ने तो वेतन दिया जाता है और न ही अन्य सुविधाएं, जब कि किसी विधायक ओर सांसद की तरह उन्हें भी जनता चुनती है. सदन में इसके खिलाफ आवाज उठायी जायेगी.
Advertisement
पंचायत प्रतिनिधि को नहीं मिल रहा सम्मान
सिंहेश्वर. राज्य में पंचायत प्रतिनिधियों को उनका सम्मान नहीं मिलता है. इनके मत से जीतने वालों ने ही पंचायत प्रतिनिधियों की आवाज को हमेशा दबा कर रखा, लेकिन अब यह ज्यादा दिन नहीं चलेगा. पंचायत प्रतिनिधियों की आवाज बुलंद की जायेगी. सोमवार को विधायक नीरज कुमार बबलू सिंहेश्वर बाजार में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक […]
सिंहेश्वर. राज्य में पंचायत प्रतिनिधियों को उनका सम्मान नहीं मिलता है. इनके मत से जीतने वालों ने ही पंचायत प्रतिनिधियों की आवाज को हमेशा दबा कर रखा, लेकिन अब यह ज्यादा दिन नहीं चलेगा. पंचायत प्रतिनिधियों की आवाज बुलंद की जायेगी. सोमवार को विधायक नीरज कुमार बबलू सिंहेश्वर बाजार में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
ज्ञात हो कि विधायक नीरज कुमार बबलू की पत्नी भाजपा नेत्री नूतन सिंह भाजपा से एमएलसी की संभावित प्रत्याशी हैं. प्रमोद चौधरी के आवास पर हुई बैठक में नीरज कुमार बबलू ने कहा कि पंचायत में लाखों रुपये की लागत से पंचायत सरकार भवन बनायी जा रही है. उन्होंने कहा कि नौकरशाह निरंकुश है. मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार भ्रम में जीने वाले सीएम हैं. इस बार चुनाव में जनता इन लोगों को सबक सिखायेगी. मौके पर मिथिलेश कुमार झा, घनश्याम चौधरी, वाणिज्य मंच जिलाध्यक्ष विजय भगत, कार्यकर्ता भीम सेन, जदयू वाणिज्य प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल, संजय पाठक, विष्णु शर्मा, नरेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement