फोटो – मधेपुरा 25कैप्शन – पीडि़त बात करते मंत्री मुरलीगंज. भारतीय जनता पार्टी के राष्टी्रय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने रविवार को तूफान प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीडि़त लोगों से भेंट किया. इस दौरान श्री हुसैन ने मुरलीगंज के जोरगामा मुसहरी टोला, पोखराम मोरकाही टोला एवं बेलो चामगढ़ पहंुच कर तूफान पीडि़त लोगों से मिल कर हर संभव मदद करने का अश्वासन दिया. शहनवाज हुसैन ने तूफान के कारण हुए मौत जोरगामा मुसहरी टोला निवासी जोगींद्र ऋषिदेव एवं पोखराम मोरकाही निवासी मृतिका वृंदा देवी के घर जा कर उसके परिजनों को संतावना दिया. मौके उन्होने कहा कि तूफान पीडि़त लोगों के सहायता के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार को हरसंभव सहायता दे रही है. जिससे तूफान पीडि़त लोगों को मदद मिल सके. मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, रविंद्र साहा, बिनोद बाफना, दिलमोहन सिंह, आनंद मंडल, नेपाली रजक, स्वदेश कुमार, प्रो़ निशा कुमारी, सुशील साहा, ज्योति मंडल, अमित भारती, मानोज कुमार भी सामिल थे.
तूफान पीडि़त का जायजा लिये मंत्री
फोटो – मधेपुरा 25कैप्शन – पीडि़त बात करते मंत्री मुरलीगंज. भारतीय जनता पार्टी के राष्टी्रय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने रविवार को तूफान प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीडि़त लोगों से भेंट किया. इस दौरान श्री हुसैन ने मुरलीगंज के जोरगामा मुसहरी टोला, पोखराम मोरकाही टोला एवं बेलो चामगढ़ पहंुच कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement