फोटो – मधेपुरा 31कैप्शन – जाम कर रहे लोग. प्रतिनिधि, मधेपुरासदर प्रखंड के राजपुर पंचायत के तुलसीबाड़ी मलिया आदि गांव के किसान मजदूर तूफान में हुई क्षति में शनिवार को इस पंचायत के कुछ वार्डों का नाम शामिल नहीं करने को लेकर राजपुर चौक के पास एनएच 107 को करीब दो घंटे जाम कर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ज्ञात हो कि मंगलवार को आयी प्रलयंकारी तूफान में राजपुर पंचायत में काफी क्षति हुई है. किसानों की मक्का की फसल बरबाद हो गयी. वहीं कई आशियाने उजड़ गये. यहां के किसान एक तरफ जहां गेहूं में दाना नहीं आने को लेकर कर्ज में डूब गये. मक्का के फसल पर ही किसानों का आस था. लेकिन तूफान के कारण वह भी चौपट हो गया. ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए कहा प्रशासन के लोग क्षतिपूर्ति के लिए इस पंचायत के बहुत से वार्डों का सूची में नाम नहीं डाला. ग्रामीणों का कहना है की तूफान से भी क्षति फसल की बरबादी के लिए सरकार की आर से दी जा रही क्षति पूर्ति में राजपुर पंचायत के किसानों को जब तक प्रशासन की ओर से कोई सहायता नहीं मिलने को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है. मौके पर बीडीओ दीवाकर कुमार व सीओ उदय कृष्ण पहुंच कर जाम कर रहे लोगों को सूची में नाम जोड़ने का आश्वासन दे कर जाम हटवाया. वहीं सीओ ने बताया कि लोगों के शिकायत पर उसी समय कुछ वार्डों का जहां क्षति पूर्ति के लिए सर्वेक्षण नहीं हुआ है उन वार्डों में बीओ को सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया. मौके पर मुखिया महेंद्र मंडल, सरपंच प्रकाश मंडल, भूतपूर्व मुखिया जलील हुसैन, राजद नेता निर्मल यादव, पंसस अमरेंद्र यादव, प्रदीप कुमार, राज कुमार , ललन कुमार एवं सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे.
BREAKING NEWS
तूफान पीडि़त किसानों ने किया सड़क जाम
फोटो – मधेपुरा 31कैप्शन – जाम कर रहे लोग. प्रतिनिधि, मधेपुरासदर प्रखंड के राजपुर पंचायत के तुलसीबाड़ी मलिया आदि गांव के किसान मजदूर तूफान में हुई क्षति में शनिवार को इस पंचायत के कुछ वार्डों का नाम शामिल नहीं करने को लेकर राजपुर चौक के पास एनएच 107 को करीब दो घंटे जाम कर प्रशासन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement