18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनायी गयी वीर कुंवर सिंह जयंती

मधेपुरा: जिले के वेद व्यास कॉलेज परिसर में गुरुवार को वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इसका उद्घाटन प्रो विधायक चंद्र शेखर, प्रधानाध्यापक के द्वारा संयुक्त रूप से वीर कुंवर सिंह की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर की. मौके विधायक ने कहा कि वीर कुंवर सिंह दुनिया के इतिहास में 75 वर्षीय […]

मधेपुरा: जिले के वेद व्यास कॉलेज परिसर में गुरुवार को वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इसका उद्घाटन प्रो विधायक चंद्र शेखर, प्रधानाध्यापक के द्वारा संयुक्त रूप से वीर कुंवर सिंह की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर की.

मौके विधायक ने कहा कि वीर कुंवर सिंह दुनिया के इतिहास में 75 वर्षीय अद्वितीय योद्धा थे. वे अत्यंत ही संवेदनशील, साहसी एवं कुशल प्रशासक थे. कुंवर सिंह अपने राज्य में मंदिर, मसजिद, तालाब, जलाशय, बांध, सड़क, स्कूल व कॉलेज बड़ी संख्या में बनवाया. वे किसानों के लोक प्रिय नेता थे. समारोह के मुख्य अतिथि रामचंद्र मंडल ने कहा कि वीर कुंवर सिंह जैसे लोग धरती पर कभी कभार ही पैदा होता है. भाकपा के राज्य नेता प्रमोद प्रभाकर ने अपने विचार व्यक्त किये.

मौके पर भाजपा के जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार सिंह, वार्ड पार्षद ध्यनी यादव, बीएनएमयू के अभिषद सदस्य प्रो परमानंद यादव, भाकपा नेता रमण कुमार, अधिवक्ता ललन प्रसाद सिंह, छात्र नेता हर्षवर्धन सिंह राठौर, अभाविप के राहुल कुमार, वसीम उद्दीन, किसान नेता बाबा जी सिंह, विचार मंच के सचिव विरेंद्र नारायण सिंह, प्रतीमा कुमारी आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें