30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भू-विवाद को लेकर दो समुदाय में तनाव

गम्हरिया (मधेपुरा) : थाना क्षेत्र के इटवा जिवछपुर पंचायत में भू-विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव का माहौल व्याप्त है. जानकारी के अनुसार एक पक्ष के कुछ लोगों द्वारा विवादित जमीन पर झंडा गार दिया है. उक्त बात को लेकर दोनों पक्षों में तनाव का माहौल बना हुआ है. एक समुदाय के जिवछपुर […]

गम्हरिया (मधेपुरा) : थाना क्षेत्र के इटवा जिवछपुर पंचायत में भू-विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव का माहौल व्याप्त है. जानकारी के अनुसार एक पक्ष के कुछ लोगों द्वारा विवादित जमीन पर झंडा गार दिया है. उक्त बात को लेकर दोनों पक्षों में तनाव का माहौल बना हुआ है. एक समुदाय के जिवछपुर पंचायत के दुखनी देवी, संतोषी पौद्धार, मंगल पौद्धार ने बताया कि जमीन हमलोगों का खतियानी है.

इसे दूसरे समुदाय के मो रज्जन और उसके कुछ सहयोगी मिल कर जमीन पर अपना दवा करता है. इससे हमेशा मारपीट होने की संभावना बनी रहती है. तनाव को देखते हुए एक पक्ष के दुखनी देवी व उनके समर्थकों द्वारा गम्हरिया थाना में आवेदन दिया गया.

इस संबंध में थानाध्यक्ष मकसूद अशरफ ी, सीओ अरुण कुमार बुधवार को घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. उन्होंने बताया कि यह जमीन सरकारी है और उक्त जमीन पर दोनों समुदाय का कोई भी आदमी चढ़ायी नहीं करेगा और न ही मारपीट करेगा. यह मामला न्यायालय को भेज दिया गया. न्यायालय से आदेश आने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी. सीओ ने बताया कि जमीन पर 144 लगा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें