आलमनगर (मधेपुरा): बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई आलमनगर के नियोजित शिक्षकों ने आंदोलन को तेज करते हुए बाइक रैली निकाली. रैली आलमनगर थाना चौक से प्रारंभ होकर खुरहान, चंदसारा होते हुए और पुन: वहां से वापस थाना चौक पर समाप्त हुआ.
रैली का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रखंड सचिव विजय कुमार भगत व जिला उपाध्यक्ष कुंजबिहारी सिंह ने किया. रैली के संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि बिहार सरकार की तानाशाही रवैया के कारण बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के संयोजक प्रदीप कुमार ‘पप्पू’ के आह्वान पर प्रखंड के सभी विद्यालय में शिक्षक अपना उपस्थिति दर्ज कर पढ़ाई व एमडीएम ठप कर दिया है.
इससे पूरे बिहार में मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का भी मूल्यांकन कार्य पूरी तरह से अवरुद्ध है. उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को सरकार द्वारा वेतनमान समेत राज्य कर्मी की भांति तमाम सुविधा देने तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर मिथिलेश कुमार भारती, रंजीत रजक, कृष्ण कुमार सिंह, सोनू राजा, मनोज साह, सौरव सिंह, रितेश कुमार सिंह, विनोद कुमार शर्मा दिनेश साह, चंदेश्वरी राम, किरण सिंह, अशोक पासवान, अभिशेक कुमार सिंह, निर्मला कुमारी आदि उपस्थित थे.