27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ व नौ मई को मनाया जायेगा जिला स्थापना दिवस

-कार्यक्रम की तैयारी को लेकर डीएम ने की बैठकफोटो – मधेपुरा 108कैप्शन- प्रतिनिधि, मधेपुरासमाहरणालय स्थित सभा भवन में जिला स्थापना दिवस मनाये जाने को लेकर जिलाधिकारी गोपाल मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को जिले के सभी पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों के साथ बैठक आयोजित की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि जिला स्थापना दिवस जिले […]

-कार्यक्रम की तैयारी को लेकर डीएम ने की बैठकफोटो – मधेपुरा 108कैप्शन- प्रतिनिधि, मधेपुरासमाहरणालय स्थित सभा भवन में जिला स्थापना दिवस मनाये जाने को लेकर जिलाधिकारी गोपाल मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को जिले के सभी पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों के साथ बैठक आयोजित की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि जिला स्थापना दिवस जिले में आठ और नौ मई को आयोजित की जायेगी, जिसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए प्रभात फेरी का आयोजन सुबह में किया जायेगा. इसमें प्रभात फेरी के आकर्षण के केंद्र बिंदु के लिए सभी विद्यालय को विषय संबंधित प्रभात फेरी के आयोजन का निर्देश दिया गया है. खेल कूद के लिए जिले के सभी प्रखंड स्तर पर बेस्ट टीम का चयन किया जायेगा. जिसके लिए खेल पदाधिकारी सुधीर कुमार को अधिकृत किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए डीडीसी मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जायेगा. ऑडिशन टेस्ट के माध्यम कमेटी द्वारा कलाकारों का चयन किया जायेगा. वहीं डीएम ने सुझाव दिया की स्थापित कलाकारों एवं गैर स्थापित कलाकारों को कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए अलग-अलग समय दिया जाय. इसके अलावा स्थापना दिवस मनाये जाने को लेकर जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. मौके पर वरीय उप समाहर्ता अबरार अहमद कमर, उप विकास आयुक्त मिथिलेश कुमार, अपर समाहर्ता सुधीर कुमार, डा शांति यादव, डीपीआर राकेश कुमार, समाज सेवी शौकत अली, भूपेंद्र नारायण मधेपूरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें