फोटो – मधेपुरा 106,107कैप्शन- चोकिदार विहीन मुख्य द्वार, गर्ल्स हॉस्टल के समीप खड़ा अज्ञात युवक – नवोदय विद्यालय परिसर में सुरक्षा भगवान भरोसे- गर्ल्स हॉस्टल के प्रति संवेदन हीन बना विद्यालय प्रशासन- मुख्य गेट पर रात में नहीं रहता नाइट गार्ड प्रतिनिधि, सिंहेश्वर (मधेपुरा)जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर कभी भी किसी बड़ी घटना का केंद्र बन सकता है. विद्यालय में वर्तमान समय में कुल 451 छात्र-छात्राएं परिसर स्थित हॉस्टल में रहते हैं. इनमें छात्राओं की संख्या 164 है, लेकिन विद्यालय परिसर या किसी हॉस्टल के आसपास भी चौकीदार की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. मुख्य द्वार पर एक चौकीदार सुबह आठ बजे से संध्या के छह बजे तक तैनात रहता है. संध्या के बाद इस पूरे परिसर की सुरक्षा भगवान भरोसे हो जाती है. – पहले हो चुकी है चोरी विद्यालय परिसर से पिछले वर्ष दो सोलर लाइट की चोरी हो गयी थी. विद्यालय में तीन सोलर लाइट लगाये गये थे. दो के चोरी होने के बाद तीसरे को चोर के डर से खोल कर रख दिया गया. हालांकि जो स्थिति परिसर की है. उसमें किसी नयी घटना के होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. विद्यालय में चपरासी या नाइट गार्ड नहीं है, जितनी व्यवस्था है उसी में पांच सौ छात्रों को लेकर चलना पड़ता है. स्कूल की सुरक्षा के संबंध में कई बार विभाग को पत्र लिखा गया है.देव राज द्ववेदी, प्रभारी प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, सुखासन (मधेपुरा)
BREAKING NEWS
नवोदय विद्यालय की सुरक्षा भगवान भरोसे
फोटो – मधेपुरा 106,107कैप्शन- चोकिदार विहीन मुख्य द्वार, गर्ल्स हॉस्टल के समीप खड़ा अज्ञात युवक – नवोदय विद्यालय परिसर में सुरक्षा भगवान भरोसे- गर्ल्स हॉस्टल के प्रति संवेदन हीन बना विद्यालय प्रशासन- मुख्य गेट पर रात में नहीं रहता नाइट गार्ड प्रतिनिधि, सिंहेश्वर (मधेपुरा)जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर कभी भी किसी बड़ी घटना का केंद्र बन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement