28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी, डीपीओ कार्यालय में जड़ा ताला

मधेपुरा: नियोजित शिक्षकों के राज्य व्यापी आंदोलन को लेकर शिक्षकों ने गुरुवार को डीपीओ स्थापना कार्यालय में तालाबंदी कर कार्य को बाधित कर दिया. तालाबंदी कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सलाहकार सह जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार ने की. वहीं प्रदेश सलाहकार ने बताया कि नौ अप्रैल से ही स्कूल में एमडीएम बंद है. बच्चे स्कूल से लौट […]

मधेपुरा: नियोजित शिक्षकों के राज्य व्यापी आंदोलन को लेकर शिक्षकों ने गुरुवार को डीपीओ स्थापना कार्यालय में तालाबंदी कर कार्य को बाधित कर दिया. तालाबंदी कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सलाहकार सह जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार ने की. वहीं प्रदेश सलाहकार ने बताया कि नौ अप्रैल से ही स्कूल में एमडीएम बंद है.

बच्चे स्कूल से लौट जाते है. वहीं उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार व महा सचिव केशव कुमार ने 13 अप्रैल को शिक्षा मंत्री को लिखित आवेदन दिया है कि अगर सरकार वार्ता को तैयार है तो शिक्षक आपके दरवाजे पर खड़े है. दरवाजा खोलिये और वार्ता कीजिए. नहीं तो शिक्षा विभाग के कार्यालय को बाधित करना व शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार चलता रहेगा.

वहीं रणधीर ने कहा कि इसका असर मधेपुरा, चौसा, शंकरपुर, पुरैनी, आलमनगर, चौसा, किशुनगंज, बिहारीगंज, मुरलीगंज, कुमारखंड सहित आदि प्रखंडों में है. साथ ही उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि जब तक समान काम के बदले राज्य सरकार वेतनमान की घोषणा नहीं करती है. तब तक विद्यालय बंद कर पठन -पाठन बाधित रहेगा. तालाबंदी कार्यक्रम में सचिव हरेराम कुमार, ऋषिकेश कुमार, पंकज ऋषिदेव, आलोक, अनिल उर्फ ललटू, संतोष कुमार, विजय, अखिलेश कुमार, प्रदीप कुमार, जितेंद्र, प्रिय रंजन उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें