22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव आज, तैयारी पूरी

मधेपुरा. जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. अधिवक्ता संघ के निर्वाचन पदाधिकारी ओम प्रकाश रविंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू होगा डेढ़ बजे तक चलेगा. ज्ञात हो कि अधिवक्ता संघ के चुनाव में 45 लोगों चुनाव के भाग्य का फैसला बुधवार को होगा. […]

मधेपुरा. जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. अधिवक्ता संघ के निर्वाचन पदाधिकारी ओम प्रकाश रविंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू होगा डेढ़ बजे तक चलेगा. ज्ञात हो कि अधिवक्ता संघ के चुनाव में 45 लोगों चुनाव के भाग्य का फैसला बुधवार को होगा. खास कर अध्यक्ष व सचिव पद पर सबकी नजर है. चुनाव में 498 अधिवक्ता मतदाता के रूप में पंजीकृत है, जो 21 पद के लिए अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे. निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि साढ़े तीन बजे से मतगणना शुरू होगा तथा परिणाम भी घोषित किये जायेंगे. चुनाव के सफल संचालन के लिए पांच बूथ बनाये गये है. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए मदन मोहन श्रीवास्तव व धीरेंद्र झा, सचिव पद के लिए श्यामानंद गिरी, देवेंद्र कुमार, कृत नारायण यादव, भूलोकचंद्र प्रसाद, संजीव कुमार,उपाध्यक्ष पद के लिए शंभुनाथ शर्मा, अशोक कुमार,भगवान पाठक, सुरेंद्र प्रसाद साह, शशिभूषण, संयुक्त सचिव के लिए गजेंद्र कुमार यादव, सदानंद यादव, जयनारायण यादव, शंभु नारायण यादव, रविंद्र कुमार, धरणीधर सिंह, रमेशचंद्र यादव, गजेंद्र कुमार यादव, सहायक सचिव के लिए अनिल कुमार, सीमा कुमारी, सोहनलाल गुप्ता, भूपेंद्र नारायण यादव, बाल कृष्ण कुमार, राजकुमार गोपाल, सीताराम पंडित, कोषाध्यक्ष के लिए उपेंद्र साह, ललन सिंह अंकेक्षक के लिए विजय कुमार, राजेश नंदन, सुशील कुमार, इंद्रभूषण कुमार, अभिनंदन यादव, विजय कुमार सिन्हा. वहीं कार्यकारिणी के लिए मो रुस्तम, संतोष कुमार,सत्य नारायण यादव, दिनेश प्रसाद यादव, जयप्रकाश, रविंद्र कुमार मंडल, कौशल कुमार, विजय कुमार वर्मा, रमेश यादव, जगदीश राम व श्यामल किशोर यादव प्रत्याशी चुनावी मैदान में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें