28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

136 शिक्षकों की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई तेज

मधेपुरा : जिले के नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित दक्षता जांच परीक्षा में लगातार दो बार फेल होने वाले नियोजित शिक्षकों की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई नियोजन प्राधिकार द्वारा प्रारंभ कर दी गयी है. जिले में 136 शिक्षक-शिक्षिका दक्षता जांच परीक्षा में दो बार फेल हुए है, जिसे हटाने की कवायद शुरू हो गयी […]

मधेपुरा : जिले के नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित दक्षता जांच परीक्षा में लगातार दो बार फेल होने वाले नियोजित शिक्षकों की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई नियोजन प्राधिकार द्वारा प्रारंभ कर दी गयी है. जिले में 136 शिक्षक-शिक्षिका दक्षता जांच परीक्षा में दो बार फेल हुए है, जिसे हटाने की कवायद शुरू हो गयी है़

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा इस बाबत जारी आदेश में जिले के सभी बीडीओ सह सदस्य सचिव, प्रखंड नियोजन इकाई जिले के सभी ग्राम पंचायत सचिव सह सदस्य सचिव को प्रधान सचिव शिक्षा विभाग बिहार सरकार के आदेश के आलोक में दक्षता परीक्षा में फेल शिक्षकों को गुरुवार से ही सेवा मुक्त करने का निर्देश दिया गया है़ साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि शुक्रवार से ऐसे फेल शिक्षक स्वत: सेवा मुक्त समझे जायेंगे.

निर्धारित अवधि के बाद कोई कार्य ऐसे शिक्षकों से नहीं ली जायेगी. न ही भुगतान ही किया जायेगा़ किसी अवैध भुगतान की जिम्मेवारी बीइओ की होगी़ ज्ञात हो कि पटना हाई कोर्ट द्वारा जारी आदेश के बाद शिक्षा विभाग द्वारा दक्षता परीक्षा में फेल शिक्षक-शिक्षिकाओं को सेवा मुक्त करने की कार्रवाई शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें