मुरलीगंज. प्रखंड अंतर्गत कोल्हायपट्टी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोल्हायपट्टी के मैदान पर चिल्का महाराज क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित सात दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ.
फाइनल मैच डुमरिया बनाम रतनपट्टी के बीच खेला गया. टॉस जीतकर रतनपट्टी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाये. जवाब में उतरी डुमरिया की टीम 17. 01 ओवर में 170 रन पर ही सिमट गयी. इस प्रकार टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैंच रतनपट्टी ने जीत लिया.
मौके पर विजेता टीम को जिला परिषद अध्यक्षा मंजु देवी ने ट्रॉफी प्रदान किया. नगर पार्षद सह जिला योजना समिति श्वेत कमल बौआ जी व शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि सह शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य विश्वजीत कुमार ने उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया. फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रतनपट्टी टीम के खिलाड़ी सागर कुमार व मैन ऑफ द सीरीज अमरेश कुमार को दिया गया. मैच निर्णायक के तौर पर अजय कुमार व संतोष कुमार, उद्घोषक रितेश व अरुण कुमर अंबर ने निभाया. मौके पर उप मुखिया सिकेंद्र यादव, पैक्स अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, निरंजन कुमार, बालकृष्ण यादव, राकेश रोशन, नंदकिशोर यादव, विजय यादव, अवधेश यादव, अंकेश कुमार, रामकृष्ण यादव, पप्पू यादव, सुभाष यादव आदि मौजूद थे.