आलमनगर(मधेपुरा): प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आरटीपीएस काउंटर पर हंगामा शांत करने पहुंचे बीडीओ मिनहाज अहमद को राजद नेत्री निजर्ला सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया. इस दौरान राजद नेत्री व उनके पति ने आरटीपीएस काउंटर पर तोड़-फोड़ भी की और अन्य कर्मियों से भी र्दुव्यवहार किया.
घटना के बाद प्रखंड व अंचल कार्यालय के सभी कर्मी कार्यालय में तालाबंदी कर मुख्य गेट पर धरना पर बैठ गये. वहीं राजद नेत्री ने भी बीडीओ सहित अन्य कर्मियों पर मारपीट व र्दुव्यवहार करने का आरोप लगाया. घटना की सूचना पर पहुंची आलमनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजद नेत्री के पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बीडीओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले में निजर्ला सिंह व उसके पति मिथिलेश सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया.
पेंशन का आवेदन लेकर पहुंची थीं राजद नेत्री
घटना के बाबत बीडीओ मिनहाज अहमद ने बताया कि निर्जला सिंह ने अपने पति के साथ पहुंच कर 10-15 लोगों का पेंशन का आवेदन आरटीपीएस काउंटर पर सहायक मनोज मनोहर को जमा करने के लिए दिया. विधवा पेंशन होने के कारण मनोज मनोहर द्वारा पति के मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजात नहीं रहने के कारण फॉर्म जमा करने से मना कर दिया. इस कारण निर्जला सिंह आरटीपीएस सहायक मनोज मनोहर के साथ गाली-गलौज करने लगीं. हल्ला होता देख जब बीडीओ वहां पहुंचे और मामले की पड़ताल करने के बाद राजद नेत्री को आवेदक द्वारा खुद काउंटर पर उपस्थित होकर आवेदन जमा करने की बात कही. इस पर आक्रोशित होते हुए राजद नेत्री ने गाली-गलौज करते हुए बीडीओ को थप्पड़ मार दिया. अंचल गार्ड सहित थाने को सूचना दी. थानाध्यक्ष ने मामला शांत कराने के लिए महिला नेत्री के पति मिथिलेश सिंह को हिरासत में ले लिया.
बीडीओ ने लगाया जान मारने की धमकी देने का आरोप : निर्जला सिंह व उनके पति पर कर्मियों ने आरटीपीएस काउंटर का खिड़की तोड़ने व कागजात फाड़ने का आरोप भी लगाया है. घटना की सूचना बीडीओ ने डीएम सहित सभी वरीय पदाधिकारी को दी है. वहीं बीडीओ ने महिला नेत्री के पति पर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की मांग की है.
बीडीओ ने मेरे साथ की अश्लील हरकत : निजर्ला , राजद नेत्री निर्जला सिंह ने बताया की खुरहान पंचायत के वृद्ध महिला-पुरुष लाभार्थियों से आवेदन जमा करने के नाम पर सहायक पांच सौ रुपये मांग रहा था. मैं जब इस बात को लेकर सहायक से पूछताछ कर रही थी तो बीडीओ पहुंच गये और मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए धक्का देने लगे. इस दौरान बीडीओ ने अश्लील हरकत भी की. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मेरी जान बचायी.
धरना पर बैठे कर्मी : घटना के विरोध में प्रखंड परिसर स्थित सभी विभाग के कर्मियों ने काम काज ठप कर अपने-अपने कार्यालय में तालाबंदी कर मुख्य गेट के समीप धरना पर बैठ गये. धरना में सीओ अरुण कुमार, कनीय अभियंता नवीन कुमार, शैलेंद्र चौधरी, राजीव चौधरी, विद्यासागर सिंह, पंचायत सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव, सदानंद यादव, सुरेंद्र कुमार कमला, चंद्रशेखर ठाकुर आदि ने कार्रवाई की मांग की. दूसरी तरफ महिला नेत्री निजर्ला सिंह दर्जनों महिलाओं के साथ थाना पर बीडीओ पर प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए डटी हुई थी. देर शाम तक स्थिति सामान्य नहीं हो पायी थी.
बीडीओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. निजर्ला सिंह व उनके पति मिथिलेश सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मिथिलेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
राजेश रंजन थानाध्यक्ष