Advertisement
अवैध वसूली का फोटो ले रहे पत्रकार का कैमरा तोड़ा
मधेपुरा: सदर अस्पताल के कर्मियों द्वारा मरीज के परिजनों से की जा रही अवैध वसूली का विरोध करना एक अखबार के संवाददाता को महंगा पड़ा. सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में संवाददाता का कैमरा छीन कर तोड़ दिया गया. साथ ही अस्पताल की नर्सो ने संवाददाता के साथ दुव्यर्वहार करते हुए मारपीट की. इस बाबत […]
मधेपुरा: सदर अस्पताल के कर्मियों द्वारा मरीज के परिजनों से की जा रही अवैध वसूली का विरोध करना एक अखबार के संवाददाता को महंगा पड़ा. सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में संवाददाता का कैमरा छीन कर तोड़ दिया गया. साथ ही अस्पताल की नर्सो ने संवाददाता के साथ दुव्यर्वहार करते हुए मारपीट की. इस बाबत पीड़ित संवाददाता ने सदर थाना में आवेदन दे कर दो नर्सों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है़.
वहीं इसमें मामले में मरीज के परिजनों द्वारा घटना की सूचना जिलाधिकारी गोपाल मीणा को दी गयी़ उनके निर्देश पर पहुंचे सिविल सर्जन डॉ जेपी मंडल ने मामले की जांच की और कर्मियों की गलती मानते हुए कार्रवाई करने की बात कही है़.
सदर अस्पताल में सोमवार की दोपहर मैनीरही रहटा गांव की रूबी देवी को प्रसव के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था़ इस दौरान प्रसव कक्ष में तैनात ए ग्रेड एएनएम दिप्ती बेसरा व पूनम कुमारी सिन्हा अन्य ममता कार्यकर्ताओं के साथ परिजन से अवैध राशि लेने के लिए बहस कर रही थी़ वे सात सौ रुपये मांग रही थी. वहीं मरीज के परिजन तीन सौ रुपये देकर हाथ जोड़ रहे थ़े इसको संवाददाता अपना कैमरा निकाल कर फोटो लेना चाहा़ इतने में हंगामा कर रहीं स्वास्थ्यकर्मियों ने आक्रोशित हेकर कैमरे को छीनकर तोड़ दिया और संवाददाता के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया़ हालांकि मौके पर मौजूद कई आशा कार्यकर्ता बीच बचाव कर संवाददाता की रक्षा की़ मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement