वहीं दूसरी ओर इस घटना के विरोध में बस चालकों ने सबैला स्कूल के पास एनएच 106 को जाम कर दिया़ वे बस की सुरक्षा की मांग कर रहे थ़े उनकी मांग थी कि सड़क पर सुरक्षा के लिए निर्धारित दूरी पर पुलिस गश्ती वाहन तैनात की जाये. इधर, थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने कहा कि बस चालकों को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है़ उनकी तरफ से आवेदन दिया गया है़ जांच कर आगे कार्रवाई की जायेगी़.
Advertisement
बस परिचालक के साथ मारपीट, सड़क जाम
सिंहेश्वर: सोमवार को सिंहेश्वर-मधेपुरा के बीच यात्री बस के परिचालक के साथ मारपीट के विरोध में बस चालकों ने सबैला के पास सड़क जाम कर दिया़ एनएच 106 जाम रहने के कारण दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी़ थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के समझाने-बुझाने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम […]
सिंहेश्वर: सोमवार को सिंहेश्वर-मधेपुरा के बीच यात्री बस के परिचालक के साथ मारपीट के विरोध में बस चालकों ने सबैला के पास सड़क जाम कर दिया़ एनएच 106 जाम रहने के कारण दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी़ थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के समझाने-बुझाने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम समाप्त किया गया़ इस मामले में पीड़ित बस परिचालक ने थाना में आवेदन दिया है़.
आवेदन में पीड़ित तरूण सिंह ने कहा है कि वह सोमवार को दिन के 11 बजे अपने यात्री बस से वीरपुर के लिए मधेपुरा से निकल़े बस जब मधेपुरा- सिंहेश्वर के बीच सबैला स्कूल के पास पहुंची तो एक सफारी ने आगे से बस को रोक लिया़ उसमें करीब आठ-दस हथियारबंद लोग उतरे और तरूण सिंह को बस से उतरूण सिंह ने दो लोगों को पहचानने का दावा किया है़ ार कर जान से मारने की नीयत से मारपीट की़ जेब से 4500 रुपये भी निकाल लिय़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement