मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के नये परिसर तक जाने वाली सड़क पर आखिरकार मेडिकल कॉलेज के निर्माण कंपनी ने बुलडोजर चला ही दिया. शनिवार को विवि की सड़क को तोड़ कर आवागमन ठप कर दिया गया. सड़क के टूटने से विवि प्रशासन व मेडिकल कॉलेज के बीच विगत कई महीनों से सड़क को लेकर चल रहे विवाद पर विराम लग गया. ज्ञात हो कि इससे पहले सड़क को लेकर मेडिकल कॉलेज निर्माण कंपनी एवं विवि प्रशासन में विवाद गहरा गया था.
इसके बाद विवि प्रशासन ने सड़क के अतिक्रमण को लेकर सरकार के प्रधान सचिव, मानव संसाधन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव को पत्र लिख कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया था. लेकिन पत्र का जवाब मिलने से पहले ही निर्माण कंपनी ने विवि प्रशासन से बिना अनुमति लिये ही सड़क को तोड़ दिया.
विवि के कुलपति, कुलसचिव व परिसंपदा पदाधिकारी ने कहा कि निर्माण कंपनी ने बिना सूचना के सड़क को तोड़ दिया है. इसके लिए विवि प्रशासन आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.
विवि के सड़क को अवैध रूप से खोदा गया है. सरकार के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव एवं मानव संसाधन विभाग को पत्र लिख कर विवि के सड़क को अतिक्रमण कर लेने से संबंधित जानकारी दी गयी है.
डॉ कुमारेश प्रसाद सिंह, कुलसचिव, भूपेंद्र नारायण मंडल विवि
विवि प्रशासन ने निर्माण कार्य को रोकने से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना लिखित रूप से नहीं दी है. हालांकि निर्माण कार्य को लेकर सड़क को खोदा गया है. कार्य पूर्ण होने के बाद सड़क को पुन: बना दिया जायेगा.
बीबी राय, निर्माण कंपनी के प्रशासनिक पदाधिकारी