मधेपुरा़ भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा ने अपने 15वें शाखा सम्मेलन में कमेटी का गठन किया़ मंगलवार को हुए इस सम्मेलन में इप्टा के सचिव तुरवसु ने वर्ष भर में की गयी गतिविधियों की जानकारी दी़ इसकी अध्यक्षता डॉ अमोल राय ने की. इसमें राज्य कमेटी ने शाखा सम्मेलन के लिए दो प्रतिनिधियों को नामित किया गया. राज्य इप्टा के उपाध्यक्ष प्रो शचींद्र तथा राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुभाषचंद्र ने कमेटी के गठन की प्रक्रिया का नेतृत्व किया. कमेटी में इंजीनियर प्रभाष को अध्यक्ष, डॉ नरेश कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ अरूण कुमार यादव को उपाध्यक्ष, विकास कुमार को सचिव, अंजलि कुमारी एवं शनिउल्लाह बिमकाजी को संयुक्त सचिव, सुनित साना को कोषाध्यक्ष, मुख्य संरक्षक डॉ श्यामल किशोर यादव, संरक्षक मंडल में डॉ अमोल राय, डॉ आलोक कुमार, दशरथ प्रसाद सिंह, डॉ भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, चिरामणि प्रसाद यादव, डॉ विनय कुमार चौधरी को शामिल किया गया़ जिला कार्यकारिणी में सुभाष चंद्र, तुरवसु, अमित आनंद, संतोष कुमार, बाल किशोर यादव को चुना गया़ कार्यकारिणी का विस्तार अगली बैठक में करने का निर्णय लिया गया़ मौके पर निशा कुमारी, नंदिनी कुमारी, सिंकू कुमारी, कार्तिक यादव, वीरेंद्र यादव, शंकर कुमार, विराट कुमार, अनिल, रमेश, शिवम, सीमा, लीला आदि मौजूद थे़
इप्टा ने किया कमेटी का गठन
मधेपुरा़ भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा ने अपने 15वें शाखा सम्मेलन में कमेटी का गठन किया़ मंगलवार को हुए इस सम्मेलन में इप्टा के सचिव तुरवसु ने वर्ष भर में की गयी गतिविधियों की जानकारी दी़ इसकी अध्यक्षता डॉ अमोल राय ने की. इसमें राज्य कमेटी ने शाखा सम्मेलन के लिए दो प्रतिनिधियों को नामित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement