‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ यानी ‘बीबीबीपी’ योजना के नाम पर पैसा लेकर किया जा रहा है रजिस्ट्रेशन
मधेपुरा : मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज आदि जिलों में ‘ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ यानी ‘बीबीबीपी’ योजना के नाम पर करोड़ों रुपये की वसूली की जा रही है. एक फर्जी गिरोह इस योजना के नाम पर 570 रुपये लेकर धड़ल्ले से फर्जी रजिस्ट्रेशन करने में जुटा है़ केवल मधेपुरा जिले में 10 हजार से अधिक फर्जी रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है़ लोगों को लाखों रुपये मिलने का लालच देकर फर्जी रजिस्ट्रेशन किया जा रह है़
सब्जबाग दिखाते हैं एजेंट : रजिस्ट्रेशन के समय एजेंट बच्चियों के अभिभावकों को सब्जबाग दिखाते हैं कि उन्हें हर साल शिक्षा के लिए 1500 रुपये दिये जायेंगे. साथ ही बेटियों के बीमार होने पर स्वास्थ्य खर्च का 25 प्रतिशत व शादी के समय एक लाख की राशि सरकार देगी. इसके लोभ में लड़कियां व अभिभावक फंस रहे हैं.
कंपनी की वेबसाइट भी है : कथित एनजीओ एडुबिज फोर एवर की अपनी वेबसाइट ‘एडुबिजफोरएवर डॉट ओआरजी’ भी है़ इस वेबसाइट के होम पेज पर ही बीबीबीपी का लिंक दिया गया है़ इसे महिला एवं बाल विकास मंत्रलय की एक नकली पेज से लिंक कर दिया गया है़, जिस पर इस रजिस्ट्रेशन को सही बताया गया है़ इस वेबसाइट को दिखा कर कथित एनजीओ के एजेंट लोगों को कंपनी के विश्वसनीय होने का प्रमाण पेश करते हैं
वेबसाइट देखते ही लोग इनकी बातों को सच मान लेते हैं़ वहीं रजिस्ट्रेशन फार्म पर संस्था का पता ‘1-बी, 6 ठा तला, आशियाना चैंबर, एग्जिबिशन रोड, पटना’ दिया गया है़ इस पर लैंड लाइन नंबर 0612-3214503 व मोबाइल नंबर- 9534680002 दिये गये हैं.
इस तरह की किसी योजना की जानकारी मुङो नहीं है़ जिले में किसी भी योजना संचालित करने से पहले जिला प्रशासन को सूचना देना अनिवार्य है़ ऐसी कोई भी सूचना जिला प्रशासन को नहीं दी गयी है़
गोपाल मीणा
डीएम, मधेपुरा