12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरटीपीएस काउंटर पर नहीं लिया जाता है आवेदन

फोटो – मधेपुरा 10कैप्शन- आरटीपीएस कांउंटर पर परेशान लोगदूर दराज से आने वाले आवेदक होते है परेशानप्रतिनिधि, सिंहेश्वरप्रखंड कार्यालय परिसर स्थित संचालित आरटीपीएस काउंटर अपने बदहाली के कारण लोगों को परेशान कर रहा है. जाति, आय, आवासीय सहित पेंशन योजना, कन्या विवाह योजना व दाखिल खारिज करवाने वाले आवेदक इस काउंटर की बदहाली के कारण […]

फोटो – मधेपुरा 10कैप्शन- आरटीपीएस कांउंटर पर परेशान लोगदूर दराज से आने वाले आवेदक होते है परेशानप्रतिनिधि, सिंहेश्वरप्रखंड कार्यालय परिसर स्थित संचालित आरटीपीएस काउंटर अपने बदहाली के कारण लोगों को परेशान कर रहा है. जाति, आय, आवासीय सहित पेंशन योजना, कन्या विवाह योजना व दाखिल खारिज करवाने वाले आवेदक इस काउंटर की बदहाली के कारण तनाव के दौर से गुजर रहे है. आरटीपीएस काउंटर पर कार्यरत कर्मी कभी आवेदकों को कारटेज खत्म होने की बात बताते है तो कभी इस काउंटर पर पावती रसीद देने के लिए कागज उपलब्ध नहीं रहता है. यह स्थिति पिछले एक माह से बनी हुई है. मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे काउंटर की बदहाली से परेशान आवेदक प्रखंड कार्यालय में चक्कर काट रहे थे. सुखासन पंचायत से आवासीय प्रमाण पत्र का आवेदन करने पहुंची तारा देवी ने बताया कि सुबह दस बजे से काउंटर पर खड़े है. कर्मी कारटेज खत्म होने की बात कह कर आवेदन लेने से मना कर रहा है. सरोपट्टी पंचायत की अंतरी देवी ने बताया कि सोमवार को कागज की कमी रहने के कारण वृद्धा पेंशन योजना का आवेदन नहीं लिया गया. आज फिर पूरा दिन इसी काउंटर के आगे बीत गया है. सुखासन पंचायत की खुशबू देवी, जयपुरा गांव निवासी बिलसी देवी, जिवछपुर पंचायत के मुकेश कुमार यादव, नीतीश कुमार, रामचंद्र दास, कुंदन कुमार आदि भी सुबह से ही कॉरटेज आने का इंतजार कर रहे थे. इस बाबत पूछने पर काउंटर पर कार्यरत कार्यपालक सहायक संतोष कुमार ने बताया कि पिछले एक माह से प्रिंटर खराब चल रहा है. कभी-कभी कागज भी खत्म हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें