प्रतिनिधि, मधेपुरा मधेपुरा के विधायक प्रो चंद्रशेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को भाजपा का एजेंट बनने की बजाय नया जनादेश लेना चाहिए. माननीय लालू यादव के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने और उन्हें नसीहत देने वाले सांसद पप्पू यादव को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. अपराध और भ्रष्टाचार से अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले पप्पू यादव सामाजिक न्याय के पुरोधा लालू यादव के वारिस कभी नहीं हो सकते. सबको पता है कि सांसद की राजनीति उनकी पत्नी, मां और परिवार तक ही सीमित है. ऐसे ही व्यक्ति लालू यादव पर वंशवाद का आरोप लगा रहे हैं. यह हास्यास्पद है. विधायक ने कहा कि सांसद दल को ‘वेश्या के कपड़े’ की तरह बदलते रहे हैं. इससे ही उनके वैचारिक होने का पता चलता है. लोकतंत्र में अपराधी का राजनीतिकरण और राजनीति का व्यवसायीकरण का जीता जागता उदाहरण हैं सांसद. जिला राजद प्रवक्ता एवं विधायक प्रतिनिधि आलोक कुमार मुन्ना ने कहा कि दूसरों पर सामंतों के इशारे पर काम करने के आरोप लगाने वाले सांसद स्वयं सामाजिक न्याय के विरोधी, सामंती ताकत के सिरमौर नरेंद्र सिंह एवं नीतीश मिश्रा के नेतृत्व में आरएसएस के हित में काम कर रहे हैं. देश स्तर पर महाविलय की तैयारी चल रही है. इससे पप्पू यादव घबरा गये हैं. सांप्रदायिक ताकतों के लिए काम करने वाले सांसद आम आदमी और गरीबों के सच्चे हितैषी बनें.
नया जनादेश लेकर दिखाएं सांसद : चंद्रशेखर
प्रतिनिधि, मधेपुरा मधेपुरा के विधायक प्रो चंद्रशेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को भाजपा का एजेंट बनने की बजाय नया जनादेश लेना चाहिए. माननीय लालू यादव के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने और उन्हें नसीहत देने वाले सांसद पप्पू यादव को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement