12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुजी ने दी गाली, सड़क पर उतरे बच्चे

मधेपुरा: सदर प्रखंड के साहुगढ़- एक पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोढ़ियारी के छात्रों ने बुधवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक व एक शिक्षक पर कई आरोप लगाते हुए मधेपुरा-घैलाढ़ पथ को जाम कर दिया. इस दौरान छात्रों ने सड़क पर आगजनी भी किया. छात्रों का कहना था कि गांव के शिक्षक बटेश्वर राम व प्रधानाध्यापक […]

मधेपुरा: सदर प्रखंड के साहुगढ़- एक पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोढ़ियारी के छात्रों ने बुधवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक व एक शिक्षक पर कई आरोप लगाते हुए मधेपुरा-घैलाढ़ पथ को जाम कर दिया. इस दौरान छात्रों ने सड़क पर आगजनी भी किया. छात्रों का कहना था कि गांव के शिक्षक बटेश्वर राम व प्रधानाध्यापक विनोद कुमार स्कूल के पठन-पाठन व्यवस्था को चौपट करने में जुटे हुए हैं.

बटेश्वर राम स्थानीय होने के कारण छात्रों पर अनावश्यक दबाव बनाये रखते हैं. विद्यालय को प्राप्त चार पंखे उन्होंने अपने घर पर लगाया हुआ है. साथ ही छात्रवृत्ति व पोशाक योजना की राशि भी मनमर्जी के अनुसार वितरित करते हैं. छात्रों ने आरोप लगाया कि बटेश्वर राम कभी भी विद्यालय नहीं आते हैं.

प्रधानाध्यापक ने आरोपी शिक्षकों को छूट दे रखी है. गौरतलब है कि इस विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्रओं की संख्या 316 है, जबकि महज चार शिक्षक पदस्थापित है. छात्रों के आक्रोश के दौरान अभिभावक सीताराम यादव विलास कुमार आदि ने बताया कि गत कई माह से विद्यालय में अराजक स्थिति है. पठन-पाठन बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें