23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोबर गैस कनेक्शन अपनायें एलपीजी से छुटकारा पायें

मधेपुरा. जिले में 2012 परिवारों को अनुदानित दर पर गोबर गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा. गैर परंपरागत ऊर्जा के स्त्रोत में बायो गैस का महत्वपूर्ण स्थान है. इसके उत्पादन में घरेलू व खेती के अवशिष्ट पदार्थों का उपयोग होता है. इन अवशिष्ट पदार्थों को संयंत्र में डाल कर प्राकृतिक प्रक्रिया के द्वारा बायो गैस का […]

मधेपुरा. जिले में 2012 परिवारों को अनुदानित दर पर गोबर गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा. गैर परंपरागत ऊर्जा के स्त्रोत में बायो गैस का महत्वपूर्ण स्थान है. इसके उत्पादन में घरेलू व खेती के अवशिष्ट पदार्थों का उपयोग होता है. इन अवशिष्ट पदार्थों को संयंत्र में डाल कर प्राकृतिक प्रक्रिया के द्वारा बायो गैस का उत्पादन किया जाता है.

इस प्रक्रिया में मीथेन गैस निकलती है. यह एक ज्वलनशील गैस है. इसका उपयोग गृह कार्यों में किया जाता है. इससे भोजन बनाया जा सकता है. उक्त बातें जिला कृषि पदाधिकारी ने कही. बायो गैस का उत्पादन बायो गैस उत्पादन की प्रक्रिया एक डायजेस्टर में पूरी होती है. ये एक बेलनाकार टैंक होता है. इसके बगल में छिद्र होता है, जिसे अंतरमुखी द्वार कहते है. इसके द्वारा कच्चे पदार्थ को डाला जाता है.

यह यंत्र संग्राहक इस्पात या अन्य धातु का बना होता है. एक घन मीटर प्लांट से एक गैस सिलेंडर जितना बायो गैस उत्पन्न होता है. इतने गैस से पांच लोगों का भोजन तैयार किया जा सकता है. दो घन मीटर प्लांट से दो से तीन गैस सिलेंडर क्षमता के बायो गैस उत्सर्जन होता है. इससे 10 से 15 लोगों का दो बार एक महीना तक बन पायेगा. जिले को 2012 इकाई गोबर गैस का लक्ष्य प्राप्त है. दो घन मीटर के टैंक व संयंत्र की कीमत 38 सौ रुपया है. इसमें 50 प्रतिशत अनुदान सरकार के द्वारा दी जायेगी. शेष राशि आपूर्ति कर्ता को देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें