मधेपुरा: प्रभात खबर के 24 जनवरी के अंक में कौन खा रहा है बच्चों का भोजन शीर्षक की खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने एमडीएम योजना में मची लूट की जांच शुरू कर दी. जिसमें अनियमितता बरतने के आरोप में एमडीएम के चार प्रखंड साधन सेवी को सेवा मुक्त कर दिया गया है. इस बाबत जिला एमडीएम पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने बताया कि आलमनगर के प्रखंड साधन सेवी त्रिपुरारी के अलावा संजय कुमार, पंकज कुमार व अरुण कुमार को सेवा से मुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को डीएम की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में यह निर्णय लिया गया था.
गौरतलब है कि सरकार द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ पौष्टिक आहार देकर बच्चों को कुपोषण से दूर रखने के लिए चलायी जा रही एमडीएम योजना में विद्यालयों में जम कर लूट मचायी गयी. प्रभात खबर की पड़ताल में इस मामले का खुलासा किया गया था.
जिले में विद्यालयों में मिड डे मील नहीं बनाने के बावजूद सैकड़ों छात्र-छात्राओं को भोजन खिलाने के नाम पर लाखों की लूट हो रही है. मध्याह्न भोजन की वेबसाइट व स्कूलों की स्थिति में कोई मेल ही नहीं है. यह खुलासा केवल कुछ विद्यालयों का है.