फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – ट्राफी देते जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल ग्वलपाड़ा. रामहंस उच्च विद्यालय चतरा के खेल मैदान पर रामकृष्ण क्रिकेट कल्ब कंटाही के द्वारा आयोजित सात दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच अर्रहा बनाम कंटाही के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीत कर अर्राहा के खिलाड़ी ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 146 रन का लक्ष्य कंटाही को दिया. जवाब में कंटाही की टीम ने 14.3 ओवर में मात्र 83 रन ही बना पायी. पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने विजेता टीम को विजेता कप प्रदान किया. वहीं उप विजेता टीम को जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल उर्फ बौआ जी ने उप विजेता ट्रॉफी प्रदान की. मौके पर जिप अध्यक्ष ने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से जीवन में नई ऊर्जा का संचार व मानसिक, शारीरिक एवं बौद्घिक विकास को बल मिलता है. वही बौआ जी ने कहा कि हारने टीम को अधिक प्रयत्न करना चाहिए . ताकि वे अगले खेल में बेहतर प्रदर्शन कर सकें. मैन ऑफ द मैच का खिताब अर्रहा के मो सम्मी को दिया गया. टूर्नामेंट के निर्णायक अमित भंडारी, रोहित कुमार, उद्घोषक मिथिलेश कुमार व महादेव कुमार ने निभायी. मौके पर ाौके पर शिक्षक संघ राज्य प्रतिनिधि विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू, शंकर प्रसाद आर्य, दिलीप प्रसाद यादव, शंभु प्रसाद यादव, रामहंस उच्च विद्यालय के प्रधान तारणी राम, पप्पू सिंह आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अर्राहा ने जमाया कप पर कब्जा
फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – ट्राफी देते जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल ग्वलपाड़ा. रामहंस उच्च विद्यालय चतरा के खेल मैदान पर रामकृष्ण क्रिकेट कल्ब कंटाही के द्वारा आयोजित सात दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच अर्रहा बनाम कंटाही के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीत कर अर्राहा के खिलाड़ी ने 20 ओवर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement