18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से भयभीत है महादलित परिवार

उदाकिशुनगंज. एसीएसटी मामले के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी एक माह बाद भी पुलिस द्वारा नहीं किये जाने से पीडि़त महादलित परिवार डरे सहमे हुए हैं. मामला अनुमंडल के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के रहुआ गांव की है. दरअसल, 26 दिसंबर 2014 की सुबह ही टप्पी ऋषिदेव मजदूरी का रुपया मांगने गांव के संजय मेहता के दरवाजे […]

उदाकिशुनगंज. एसीएसटी मामले के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी एक माह बाद भी पुलिस द्वारा नहीं किये जाने से पीडि़त महादलित परिवार डरे सहमे हुए हैं. मामला अनुमंडल के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के रहुआ गांव की है. दरअसल, 26 दिसंबर 2014 की सुबह ही टप्पी ऋषिदेव मजदूरी का रुपया मांगने गांव के संजय मेहता के दरवाजे पर गया था, जहां दूसरे गांव के कुछ लोग बैठे हुए थे. मजदूरी की मांग की, तो संजय मेहता व भाई मंटू मेहता टप्पी ऋषिदेव को जाति सूचक शब्द से गाली गलौज करने लगा और उसके साथ मारपीट की. जेब से मोबाइल और कुछ रुपये भी इन लोगों ने टप्पी ऋषिदेव से छीन लिया और दरवाजे पर से भगा दिया था. इस संदर्भ में टप्पी ऋषिदेव ने बिहारीगंज थाना में कांड संख्या 126/14 के तहत मामला दर्ज कराया. उक्त कांड का पर्यवेक्षण चार जनवरी 2014 को एसडीपीओ रहमत अली ने किया. मामला सत्य पाते हुए केस के आइओ को आदेश दिया गया. अगर अभियुक्त घर से फरार हैं, तो कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करें. केस के आइओ सुधीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. लेकिन सभी अभियुक्त घर से फरार हैं. ऐसी स्थिति में कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें