23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक सेवा अधिकार से वंचित हैं लोग

उदाकिशुनगंज. पदाधिकारी कर्मचारी की लापरवाही के कारण यहां के लोगों को लोक सेवा अधिकार से वंचित होना पड़ रहा है. प्रखंड के गोपालपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत भवानंदपुर गांव के गुलाब कुमार ने अनुमंडल लोक सूचना पदाधिकारी कार्यालय को 28 अगस्त 14 को आवेदन देकर मांग की थी कि वर्ष 2008 में उक्त ग्राम पंचायत में […]

उदाकिशुनगंज. पदाधिकारी कर्मचारी की लापरवाही के कारण यहां के लोगों को लोक सेवा अधिकार से वंचित होना पड़ रहा है. प्रखंड के गोपालपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत भवानंदपुर गांव के गुलाब कुमार ने अनुमंडल लोक सूचना पदाधिकारी कार्यालय को 28 अगस्त 14 को आवेदन देकर मांग की थी कि वर्ष 2008 में उक्त ग्राम पंचायत में बहाल किये गये शिक्षकों की मेधा सूची काउंसेलिंग पंजी, चयन सूची, आवेदन पंजी की छाया प्रति उपलब्ध करायी जाये. आवेदक ने यह भी उपलब्ध कराने का आग्रह किया था उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवानंदपुर में कार्यरत शिक्षिका गुडि़या कुमारी एवं खुशबू कुमारी का बहाली से संबंधित सभी कागजात की छाया प्रति उपलब्ध कराया जाये. इस संदर्भ में एसडीओ ने दस सितंबर 2014 को ज्ञापांक 2522-2 के द्वारा बीडीओ को लिखा की आवेदक को 15 दिनों के अंदर वांछित सूचना उपलब्ध करायी जाये. उक्त संदर्भ में बीडीओ ने 11 नवंबर 2014 को ग्राम पंचायत सचिव अजीत कुमार सिंह को लिखा की वांछित सूचना इस कार्यालय के क्षेत्राधिकार में नहीं पड़ता है. इसलिए समय से आवेदक को सूचना उपलब्ध करायी जाये. बावजूद इसके भी पंचायत सचिव ने अब तक आवेदक को सूचना उपलब्ध नहीं कराया है. इससे स्पष्ट होता है कि वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना एक पंचायत सचिव किसी तरह कर रहे है. वहीं दूसरी ओर लोक सेवा का अधिकार का भी हनन एक सेवक द्वारा किया जा रहा है. इससे ऐसा लगता है कि शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में चयन समिति द्वारा कहीं न कहीं अनियमितता बरती गयी है. यही वजह रहा है कि आवेदक को सूचना नहीं दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें