Advertisement
विरोध में बंद रहा वीरपुर बाजार
वीरपुर/बसंतपुर : स्थानीय मेन रोड स्थित दो दुकानों में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. दोनों दुकान से लगभग छह लाख रुपये मूल्य के संपत्ति की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है. पुलिस इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही […]
वीरपुर/बसंतपुर : स्थानीय मेन रोड स्थित दो दुकानों में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. दोनों दुकान से लगभग छह लाख रुपये मूल्य के संपत्ति की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है. पुलिस इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना से आक्रोशित शहर के व्यवसायियों ने रविवार को अपनी दुकानें बंद रखी व जगह-जगह टायर जला कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की.
करीब छह लाख की हुई चोरी
जानकारी के अनुसार चोरों ने सर्वप्रथम मेन रोड स्थित न्यू टाइम सेंटर का शटर काट कर करीब पांच लाख रुपये कीमत की तीन सौ घड़ी व गल्ला में रखे 19 हजार रुपये नगद चुरा लिया. पीड़ित व्यवसायी वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता द्वारा रविवार की सुबह पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव व एएसआइ राणा सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन कर ही रहे थे कि तभी सूचना मिली कि मेन रोड के ही एक अन्य दुकान शुभ लक्ष्मी वस्त्रलय में भी चोरी हुई है. यहां से चोरों ने गल्ला में रखे 55 हजार रुपये चुरा लिये.
चोरी के विरोध में बाजार बंद
दो दुकान में चोरी होने की बात अहले सुबह ही पूरे शहर में फैल गयी व व्यवसायी बाजार में एकत्रित होने लगे. व्यवसायियों ने शहर के विभिन्न चौक सहित वीरपुर थाना के सामने टायर जला कर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं मेन रोड को जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान शहर की सभी दुकानें बंद रही व आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. जरूरी समानों की खरीदारी के लिए लोग परेशान दिखे.
स्वान दस्ता की ली गयी मदद
दुकानदारों के आक्रोश को देखते हुए एसडीपीओ डीएन पांडेय ने एसएसबी से मदद मांगा. एसएसबी के स्वान दस्ता ने न्यू टाइम सेंटर से निकलने के बाद सीधे शुभ लक्ष्मी वस्त्रलय का रुख किया. शुभ लक्ष्मी वस्त्रलय के बाद स्वान दस्ता वीरपुर हवाई अड्डा के समीप श्रीराम यादव के घर पहुंच गयी.
डीएसपी श्री पांडेय ने बताया कि श्रीराम यादव की तलाश राघोपुर पुलिस पूर्व से कर रही है. उन्होंने बताया कि स्वान दस्ता के घटना स्थल से सीधे श्रीराम यादव के घर पहुंचने से प्रतीत होता है कि इस चोरी में उसका हाथ है. उन्होंने बताया कि श्रीराम यादव की तलाश की जा रही है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही चोरी की इस घटना का उद्भेदन हो पायेगा. बहरहाल हाल के दिनों में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के कारण शहर वासियों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement