मधेपुरा : जिले में रविवार को पद भार ग्रहण करने वाले नवनियुक्त एसपी आशीष भारती के सामने जिले में कई चुनौतियां हैं. जिले में बढ़ी सड़क लूट की घटनाएं रोकना जहां नवनियुक्त अधिकारी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.
वहीं विगत दो साल से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं से परदा हटाना भी जरूरी होगा़ पिछले दिनों सदर थाना क्षेत्र के मठाही ओपी क्षेत्र में लगातार कई घटनाओं में लूट और इसके दौरान हुई हत्या के मामले का पटाक्षेप कर अपराधिक गिरोह पर लगाम लगाना किसी चुनौती से कम नहीं है़
इसी माह मुरलीगंज क्षेत्र में 12 जनवरी को बाइक लूट के दौरान हुई फायरिंग में मौत और पशु व्यापारियों से लूट और फायरिंग का मामला भी अभी अनसुलझा है़ सिंहेश्वर में जाम की समस्या भी जिले की हाइ प्रोफाइल समस्या में से है़ इस के लिए भी कम समय में रणनीति बनाना होगा ताकि अगले माह शिवरात्रि मेला के दौरान शांति व्यवस्था बनी रह़े जिले में इन दिनों अवैध शराब की खुलेआम बिक्री किसी से छुपी नहीं है़ एसपी को इस पर रोक लगाना भी प्राथमिकताओं में शामिल करना होगा़ इसके अलावा फिर से अशांत होते दियारा क्षेत्र पर भी विशेष ध्यान देना होगा़